Sunday, December 14, 2025
Home Blog Page 65

बिहार चुनाव बना यूपी का ‘सियासी रिहर्सल’, योगी-केशव बनाम अखिलेश में शह-मात का खेल शुरू

0

लखनऊ/पटना: बिहार विधानसभा चुनाव का रण इस बार केवल पटना तक सीमित नहीं है इसकी गूंज लखनऊ तक सुनाई दे रही है। उत्तर प्रदेश की सत्ता के दो बड़े चेहरे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बिहार में डेरा डाले हुए हैं। वहीं दूसरी ओर, सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी महागठबंधन के प्रचार में पूरी ताकत झोंक चुके हैं। सवाल यह है कि क्या बिहार की यह लड़ाई असल में यूपी के सियासी एजेंडे को सेट करने का मैदान बन गई है?

 

यूपी से सटी सीटों पर चुनावी जंग

बिहार की करीब तीन दर्जन विधानसभा सीटें उत्तर प्रदेश की सीमा से सटी हैं। इनमें सारण, सीवान, गोपालगंज, भोजपुर, कैमूर, बक्सर, रोहतास और पश्चिम चंपारण जैसे जिले शामिल हैं, जिनकी सीमाएं यूपी के महाराजगंज, देवरिया, बलिया, गाजीपुर और सोनभद्र जिलों से लगती हैं। भोजपुरी भाषा, समान संस्कृति और जातीय समीकरणों के कारण इन इलाकों की राजनीति का असर दोनों राज्यों में दिखता है। इसलिए पहले चरण में होने वाले चुनावों में यूपी नेताओं की भारी मौजूदगी है।

 

योगी–केशव की फील्ड मैनेजमेंट से लेकर अखिलेश के पीडीए फॉर्मूले तक

पिछले एक हफ्ते से सीएम योगी आदित्यनाथ बिहार में लगातार सभाएं कर रहे हैं। उनके साथ यूपी बीजेपी के चार दर्जन से अधिक वरिष्ठ नेता भी प्रचार में जुटे हैं। वहीं केशव प्रसाद मौर्य जमीनी स्तर पर एनडीए के प्रचार की कमान संभाल रहे हैं। योगी की सभाओं में आक्रामक हिंदुत्व की झलक साफ दिखाई देती है। खासतौर पर उन सीमावर्ती जिलों में जहां राजपूत मतदाता निर्णायक भूमिका निभाते हैं। वहीं दूसरी ओर, सपा प्रमुख अखिलेश यादव महागठबंधन के लिए प्रचार में उतरे हैं। उन्होंने छपरा में भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव की सभा से प्रचार की शुरुआत की। अखिलेश अपने ‘पीडीए – पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक’ फॉर्मूले के साथ वोट बैंक को एकजुट करने की कोशिश में हैं।

 

नेता दर नेता, हमला दर हमला

अखिलेश के मैदान में उतरते ही यूपी बीजेपी नेताओं ने तीखे हमले शुरू कर दिए। केशव प्रसाद मौर्य ने व्यंग्य करते हुए कहा, “यूपी की पार्टी, बिहार में प्रचार। न उम्मीदवार, न जमीन, फिर भी अहंकार का यकीन!” योगी आदित्यनाथ ने भी सीवान की रैली में बिना नाम लिए तंज कसा, “इंडिया गठबंधन के तीन बंदर हैं – पप्पू, टप्पू और अप्पू। एक सच बोल नहीं सकता, दूसरा सच देख नहीं सकता और तीसरा सच सुन नहीं सकता।” अखिलेश यादव ने जवाब में कहा, “ओसामा का मतलब शेर होता है, नाम बदलने वाले अब इसे ‘शेर सिंह’ कर देंगे क्या?”

 

बिहार से सेट होगा यूपी का एजेंडा?

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि बिहार चुनाव का असर पूर्वांचल और यूपी की राजनीति पर सीधा पड़ेगा। यदि एनडीए को जीत मिलती है तो इससे बीजेपी को यूपी सहित आने वाले राज्यों के चुनाव में बढ़त मिलेगी। लेकिन अगर महागठबंधन को सफलता मिलती है, तो विपक्षी खेमे में नई ऊर्जा और आत्मविश्वास का संचार होगा। दरअसल, बिहार और यूपी के सीमावर्ती जिलों में रोटी-बेटी का रिश्ता गहराई से जुड़ा है यही कारण है कि बिहार की सियासी हवा का रुख यूपी में भी महसूस किया जाता है। बसपा सुप्रीमो मायावती भी इन इलाकों में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रही हैं, जिससे मुकाबला और दिलचस्प हो गया है।

बिहार का चुनावी संग्राम अब केवल विधानसभा तक सीमित नहीं रहा। यह उत्तर प्रदेश के भविष्य के सियासी समीकरणों की झलक भी दे रहा है। इस बार मुकाबला सिर्फ सीटों का नहीं, बल्कि सियासी प्रभाव और लोकप्रियता के विस्तार का है और यही वजह है कि बिहार की मिट्टी पर यूपी की सियासत की बिसात बिछाई जा रही है।

बाराबंकी में भीषण सड़क हादसा: ट्रक और अर्टिगा में जबरदस्त टक्कर, 6 की मौत… 2 की हालत गंभीर

0

Barabanki News: बाराबंकी जिले के देवा थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। कुतलूपुर गांव के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से आ रही बिना नंबर की अर्टिगा कार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे के बाद मचा कोहराम

तेज आवाज सुनते ही आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। देवा थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया। गाड़ी में फंसे यात्रियों को बाहर निकालकर घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है।

मृतकों की पहचान जारी

पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। अधिकारियों के मुताबिक, गाड़ी पर नंबर प्लेट न होने के कारण मृतकों की पहचान में कठिनाई हो रही है। फिलहाल पुलिस शिनाख्त कर रही है और हादसे की जांच में जुटी है।

क्षेत्र में छाया मातम

इस दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके में शोक की लहर फैला दी है। स्थानीय लोग घटना की भयावहता से दहशत में हैं और प्रशासन से सड़कों पर तेज रफ्तार वाहनों पर नियंत्रण के लिए सख्त कदम उठाने की मांग की है।

नीतीश को मोदी CM नहीं बनाएंगे, लिखकर रख लो- बिहार रैली में बोले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे

0

नेशनल डेस्कः कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसी भी कीमत पर नीतीश कुमार को बिहार का मुख्यमंत्री नहीं बनाने वाले हैं। खरगे ने बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचार के दौरान वैशाली जिले के राजा पाकड़ में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी किसी भी कीमत पर नीतीश कुमार को बिहार का मुख्यमंत्री नहीं बनाने वाले हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के चुनाव जीतने की स्थिति में मोदी अपने किसी चेले को मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठाएंगे। चुनाव के बाद नीतीश कुमार से कहा जाएगा कि आपकी तबियत ठीक नहीं है, आप घर बैठकर आराम कीजिए।

 

कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने बिहार में पलायन, बेरोजगारी, गरीबी और बिगड़ती कानून व्यवस्था के मुद्दों पर जनता दल यूनाटेड (जदयू)- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार की नाकामियों को गिनाते हुये कहा कि नीतीश कुमार नौ बार बिहार के मुख्यमंत्री बने, लेकिन उन्होंने जनता की कभी सुध नहीं ली।

 

उन्होंने कहा कि कुमार 20 वर्षों में न तो वे शिक्षा और रोजगार की स्थिति में सुधार ला सके, न बिहार से पलायन रोक पाए और न ही गरीबी खत्म कर पाए। नौजवानों को नौकरियां नहीं मिलीं और लाखों लोग पलायन करने को मजबूर रहे। उन्होंने नरेंद्र मोदी और अमित शाह के जंगलराज हटाने वाले बयानों पर तीखा पलटवार करते हुए सवाल किया कि जब पिछले 20 साल से बिहार में जदयू-भाजपा की सरकार है, तो अब तक जंगलराज खत्म क्यों नहीं हो पाया है।

 

खरगे ने नीतीश कुमार पर कुर्सी के लालच में समाजवादी सिद्धांतों, कर्पूरी ठाकुर और राम मनोहर लोहिया के आदर्शों को भूलने का भी आरोप लगाया और कहा कि कुमार सत्ता के लिए मनुस्मृति में विश्वास रखने वाली, कमजोर तबकों को दबाने वाली और जातिवाद को बढ़ावा देने वाली भाजपा के साथ चले गए। उन्होंने कहा कि आज पूरे देश में दलितों को डराया-धमकाया जा रहा है, लेकिन मोदी-नीतीश को उनकी कोई चिंता ही नहीं है, उन्हें सिर्फ कुर्सी की परवाह है।

 

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मोदी के दिमाग में सिर्फ चुनाव ही चलता रहता है। वह या तो चुनाव प्रचार के लिए सब जगह घूमते हैं, या विदेश यात्राओं पर रहते हैं, लेकिन गरीबों की नहीं सुनते। उन्होंने कहा कि आज देश के केवल पांच प्रतिशत लोगों के पास 60 प्रतिशत दौलत है, जबकि 50 प्रतिशत गरीबों के पास सिर्फ तीन प्रतिशत संपत्ति है। उन्होंने सवाल किया कि मोदी ने इस असमानता और गरीबी पर कभी बात क्यों नहीं की।

 

खरगे ने कहा कि केंद्र सरकार और विश्वविद्यालयों में 50 लाख से ज़्यादा सरकारी पद खाली हैं, जिन्हें मोदी सरकार नहीं भर रही है। उन्होंने याद दिलाया कि मोदी ने हर साल दो करोड़ नौकरियां देने, हर खाते में 15 लाख रुपये डालने और काला धन वापस लाने का वादा किया था, लेकिन इनमें से कोई भी वादा पूरा नहीं किया। इसके बजाय उन्होंने नोटबंदी, लॉकडाउन जैसे गलत फैसलों से देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद किया।

 

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी, सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने हमेशा गरीबों और आम जनता के हित में काम किया है। उन्होंने जोर देकर कहा कि केवल कांग्रेस ही संविधान के मूल सिद्धांतों के अनुसार सबको न्याय दे सकती है। उन्होंने कहा कि राजग के शासन में जो भी सवाल पूछता है, उसे देशद्रोही करार दिया जाता है। उन्होंने जनता से अपील की कि वे देश के लिए बलिदान देने वालों को याद करे और बिहार चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवारों को जिताकर संविधान और लोकतंत्र की नींव को कमजोर करने वालों को करारा जवाब दे।

 

 

एअर इंडिया की फ्लाइट की भोपाल में इमरजेंसी लैंडिंग, विमान में सवार थे 172 यात्री

0

नेशनल डेस्कः दिल्ली से बेंगलुरु जा रहे एअर इंडिया के एक विमान को तकनीकी खराबी के कारण सोमवार रात आपात स्थिति में भोपाल के राजा भोज हवाई अड्डे पर उतारा गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

 

हवाई अड्डे के अधिकारी ने बताया कि विमान के ‘कार्गो होल्ड’ में खतरे की चेतावनी मिलने के बाद उड़ान (एआईसी 2487, ए320 नियो, वीटी-ईएक्सओ) को भोपाल हवाई अड्डे की ओर मोड़ दिया गया।

 

उन्होंने कहा, ‘‘मानक सुरक्षा प्रक्रियाओं का पालन करते हुए भारतीय समयानुसार रात सात बजकर 33 मिनट पर बजे पूर्ण आपात स्थिति घोषित कर दी गई। कुछ ही मिनटों बाद, चालक दल ने पुष्टि की कि खतरा टल गया है और सभी विमान प्रणालियां सामान्य हैं। विमान में 172 यात्री सवार थे और यह विमान रात आठ बजे सुरक्षित उतर गया। सभी परिचालन अब सामान्य हैं।”

भोपाल हवाई अड्डे पर हवाई यातायात नियंत्रण, अग्निशमन सेवा और विमानन कंपनियों के कर्मियों ने विमान को सुरक्षित उतारने के लिए स्थिति को कुशलतापूर्वक नियंत्रित किया। हवाई अड्डे के निदेशक रामजी अवस्थी ने बताया कि इस घटना से हवाई अड्डे का संचालन प्रभावित नहीं हुआ है।

Auraiya News: 400 मीटर दौड़ में अजय और नंदिनी अव्वल

0

अजीतमल। जनता महाविद्यालय के खेल मैदान में सोमवार से दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताएं शुरू हो गईं। पहले दिन बालिका वर्ग की 400 मीटर दौड़ में नंदिनी व बालक वर्ग में अजय पहले नंबर पर रहे।

 

शुभारंभ प्रबंध समिति के अध्यक्ष सुनील कुमार दुबे ने किया। शुभारंभ के मौके पर प्रबंध समिति अध्यक्ष ने कहा कि खेलकूद मानव जीवन की आवश्यक क्रिया है। इससे शरीर, मन और आत्मा तीनों में स्फूर्ति आती है। खेल व्यक्ति में अनुशासन, आत्मबल एवं नेतृत्व का संचार करते हैं। प्राचार्य डॉ. सुशील कुमार शर्मा ने कहा कि खेलकूद शिक्षा का प्राण तत्व है इससे विद्यार्थियों में शारीरिक सामर्थ्य के साथ-साथ मानसिक संतुलन, धैर्य एवं अनुशासन का विकास होता है। प्रतियोगिता के प्रथम दिन आयोजित 400 मीटर दौड़ में बालक वर्ग में प्रांशु व मनीष को द्वितीय व तृतीय स्थान मिला, जबकि बालिका वर्ग में चांदनी द्वितीय और सपना तृतीय स्थान की विजेता रहीं।लंबीकूद में हिमांशु को पहला, हिमांशु कुमार को दूसरा व तेज प्रकाश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में कामिनी, नंदिनी एवं शिवानी ने सफलता प्राप्त की। गोला फेंक प्रतियोगिता में बालक वर्ग में दीपांशु प्रथम, आलोक राजपूत द्वितीय व रोहित तृतीय रहे। बालिका वर्ग में कामिनी पहले, वैष्णवी दूसरे व मधु को तीसरा स्थान मिला। 800 मीटर दौड़ में तेज प्रकाश पहले, विवेक दूसरे व उदय प्रकाश तीसरे स्थान पर रहे। वहीं बालिका वर्ग में चांदनी पहले, नंदिनी दूसरे एवं सपना तीसरे स्थान पर रहीं। डिस्कस थ्रो बालक वर्ग में दीपांशु पहले, रोहित दूसरे व उत्कर्ष ने तीसरा स्थान हासिल किया। बालिका वर्ग में कामिनी प्रथम, वैष्णवी द्वितीय व पलक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

क्रीड़ा प्रभारी डॉ. देवेन्द्र कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता में विभिन्न महाविद्यालयों के खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। पुरुष व महिला वर्ग के लिए 100, 200, 400, 800, 1500 व 5000 मीटर दौड़, डिस्कस थ्रो, गोला फेंक, भाला फेंक, लंबी कूंद, त्रिकूद व ऊंची कूंद स्पर्धाएं होंगी। समापन के अवसर पर विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को जिला स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए चुना जाएगा। इस मौके पर पंकज द्विवेदी, योगेश कुमार, डॉ. कमलेश चौरसिया, डॉ. नीलू, शिवप्रकाश दुबे, उपेंद्र त्रिपाठी, योगेश दीक्षित, शिवप्रकाश यादव आदि मौजूद रहे।

Auraiya News: निगेटिव ग्रुप का ब्लड मिलना मुश्किल, जिले में सिर्फ 10 इच्छुक डोनर

0

औरैया। इलाज के दौरान यदि मरीज को निगेटिव ग्रुप के ब्लड की जरूरत पड़ जाए तो जिला संयुक्त चिकित्सालय से मिलना मुश्किल है। अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्तदान के इच्छुक जिन डोनरों का ब्योरा है उसमें निगेटिव ग्रुप के सिर्फ 10 डोनर ही हैं। जागरूकता की कमी के चलते लोग रक्तदान शिविरों से जुड़ नहीं रहे जिस कारण इच्छुक डोनर की संख्या नहीं बढ़ पा रही। हालांकि, पॉजिटिव ब्लड ग्रुप वाले इच्छुक डोनरों की संख्या ठीक है।

 

जिला संयुक्त चिकित्सालय में ब्लड बैंक का संचालन इसी वर्ष जनवरी माह में शुरू हुआ था। आपात स्थिति में ब्लड की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए अस्पताल प्रशासन ने ऐसे रक्तदान करने वाले जागरूक डोनरों की तलाश की। इनका ब्योरा ब्लड बैंक के पास रखा जाता है। अभी तक जिले में 278 इच्छुक ब्लड डोनर तलाशे जा चुके हैं। यह आंकड़ा सुनने, देखने में तो ठीक लगता है पर इसमें निगेटिव ग्रुप वाले डोनर सिर्फ 10 ही हैं। ऐसे में निगेटिव ग्रुप के ब्लड की आवश्यकता पड़ने पर परेशानी आती है। अस्पताल प्रशासन की ओर से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं ताकि लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया जा सके। इसके परिणाम निगेटिव ग्रुप वाले डोनरों के संदर्भ में अच्छे नहीं रहे। इनका आंकड़ा अस्पताल प्रशासन के लिए चिंता का सबब बना है। ब्लड बैंक काउंसलर अस्पताल आने वाले मरीजों व उनके तीमारदारों को समझा रहे हैं कि आज उनकी ओर से किया गया रक्तदान किसी जरूरतमंद की जान बचा सकता है। कभी जरूरत पड़ने पर उनकी भी मदद हो सकती है।ब्लड बैंक में है इतने इच्छुक ब्लड डोनर का ब्योरा

ब्लड ग्रुप डोनर की संख्या

ए-पॉजिटिव 62

ओ-पॉजिटिव 80

बी-पॉजिटिव 104

एबी-पॉजिटिव 22

ए-निगेटिव 04

बी-निगेटिव : 3

ओ-निगेटिव : 2

एबी-निगेटिव : 1

वर्जन

निगेटिव ग्रुप के ब्लड डाेनरों की संख्या को बढ़ाने का लगातार प्रयास किया जा रहा है। जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को इन नेक काम से जोड़ने का काम कर रहे हैं। लोगों को भी समझना चाहिए कि सक्तदान से कोई नुकसान नहीं है।- डॉ. प्रियेश प्रताप सिंह, ब्लड बैंक प्रभारी

आज का राशिफल जानिये क्या कहते हैं आपके नक्षत्र

0

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज आप अपने अंदर भरपूर विश्वास व ऊर्जा महसूस करेंगे। आर्थिक पक्ष मजबूत होगा तथा अपने सभी कार्यों को समय पर पूरा करने की भी कोशिश करेंगे। सामाजिक दायरा बढेगा। मान – सम्मान मे वृद्धि होगी। किसी नजदीकी रिश्तेदार के घर जाने की या किसी के आने की भी योजना बन सकती है। धार्मिक भावना विकसित होगी। समय मनोरंजन तथा हंसी खुशी में व्यतीत होगा। स्वास्थ्य सुधार होगा।

 

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी , वु , वे, वो)

आज आपका दिन बेहतरीन रहेगा ।वर्तमान व्यवसायिक गतिविधियों का विस्तार करने के लिए कुछ नई योजनाएं बनेंगी। इस समय बहुत ही उचित ग्रह स्थिति बनी हुई है, इसलिए इन योजनाओ को तुरंत ही क्रियान्वित करें। आर्थिक पक्ष भी मजबूत रहेगा। स्वास्थ्य उत्तम रहेगा।

 

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आज भाग्य आपके साथ है । आपके रुके हुए राजकीय काम किसी प्रभावशाली व्यक्ति की मदद से पूरे हो सकते हैं इसलिए प्रयासरत रहें। साथ ही बच्चों की समस्याओं को सुलझाने में भी आपका विशेष योगदान रहेगा व सफलता मिलेगी। और आप श्रेष्ठ अभिभावक भी साबित होंगे। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।

 

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज आपका दिन सामान्य रहेगा ।व्यवसाय में गति लाने के लिए कुछ नई नीतियां बनाना जरूरी है। हालांकि वर्तमान नकारात्मक वातावरण की वजह से व्यापार मंद ही हैं। नौकरी में त्योहारों की वजह से कार्यभार की अधिकता रहेगी। धार्मिक विचारधारा सकारात्मक रहेगी । मनोबल बढेगा। स्वास्थ्य सही रहेगा।

 

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज आप दिन में बीजी रह सकते हैं । घर में कोई विवाह या सगाई संबंधी मांगलिक कार्य संपन्न होने जैसी योजनाएं बनेंगी। तथा खुशी भरा वातावरण व्याप्त रहेगा। घर के सभी सदस्य अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाह पूरी निष्ठा से करेंगे। बड़े बुजुर्गों का भी स्नेह व आशीर्वाद बना रहेगा। जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा। स्वास्थ्य लाभ होगा।

 

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज आपका दिन खुशनुमा रहेगा ।व्यवसायिक गतिविधियां पूर्ववत ही रहेंगी। अपने स्वभाव को नियंत्रित रखना आवश्यक है । जल्दबाजी न करें बनते काम बिगड़ भी सकते हैं। ऐसी ही सावधानी नौकरीपेशा लोगों को अपने ऑफिस में भी चाहिए। आध्यात्मिक विचार बनेंगे व सफलता भी मिलेगी। स्वास्थ्य सही रहेगा।

 

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज आपका दिन मन खुश करने वाला रहेगा। कुछ समय से चल रही किसी विशेष कार्य के प्रति आपकी लगन व मेहनत के अप्रत्याशित लाभ प्राप्त होने वाले हैं। अपने काम पर पूरा ध्यान केंद्रित रखें। घर में किसी धार्मिक कार्य के आयोजन संबंधी योजना भी बनेगी। युवा वर्ग कोई उपलब्धि मिलने से गर्व महसूस करेंगे। स्वास्थ्य उत्तम रहेगा।

 

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज आपका दिन बेहतरीन रहेगा ।पब्लिक डीलिंग तथा मीडिया से संबंधित कार्यों में आज विशेष ध्यान दें। क्योंकि इनसे अच्छा मुनाफा मिलने की संभावना है। नौकरी पेशा लोगों के लिए भी ऑफिस का माहौल पॉजिटिव रहेगा। तथा सहयोगियों के साथ संबंध बेहतर बनेंगे। जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। स्वास्थ्य सही रहेगा।

 

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आज आपकी सकारात्मक विचारधारा दिन को बेहतर बनाएगी । धार्मिक तथा आध्यात्मिक कार्यों के प्रति आपकी आस्था व रुझान बढ़ेगा। जिससे आपके अंदर सकारात्मक दृष्टिकोण उत्पन्न होगा। आज दिन का अधिकतर समय किसी विशेष कार्य संबंधी योजनाओं को क्रियान्वित करने में व्यतीत होगा। स्वास्थ्य लाभ होगा।

 

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आप भाग्य आपके साथ है । कार्यक्षेत्र में आंतरिक रखरखाव तथा नवीनीकरण जैसी योजना बनेगी। इस परिवर्तन में वास्तु सम्मत नियमों का अवश्य उपयोग करें, इससे सकारात्मक ऊर्जा व्याप्त होगी। बड़ो का आशीर्वाद प्राप्त होगा । नौकरीपेशा लोगों का अपने अधिकारियों के साथ किसी बात को लेकर हल्का मनमुटाव हो सकता है। स्वास्थ्य सही रहेगा।

 

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आज आपका दिन बढिया रहेगा । कार्यक्षेत्र में भावुकता की बजाय प्रैक्टिकल तरीके से सबके साथ व्यवहार करें। क्रोध पर नियंत्रण रखें। सहयोगियों तथा कर्मचारियों के साथ दोस्ताना व्यवहार रखें। परिवार का सहयोग मिलेगा। जीवनसाथी के कारण खुशनुमा माहौल बनेगा। स्वास्थ्य बेहतर रहेगा।

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आज आपका सकारात्मक दृष्टिकोण किसी भी परिस्थिति में ऊर्जावान व मानसिक रूप से मजबूत बनाकर रखेगा। अगर पुश्तैनी प्रॉपर्टी संबंधी कोई वाद-विवाद चल रहा है, तो उसे हल करने के लिए आज का दिन बहुत ही उचित है। धार्मिक विचार उतपन्न होगे। बच्चों का साथ माहौल खुश बनाएगा। स्वास्थ्य सही रहेगा।

 

 

डीएपी खाद वितरण को लेकर मारपीट,

0

प्रयागराज-डीएपी खाद वितरण को लेकर मारपीट, किसानों के बीच मारपीट वायरल हुई , पुलिस मौके पर पहुंची, हालात काबू किए, दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत कराया, फूलपुर क्षेत्र के खाद गोदाम की घटना

लखनऊ में कक्षा 6 की छात्रा से होटल में दुष्कर्म,

0

लखनऊ में कक्षा 6 की छात्रा से होटल में दुष्कर्म, छात्रा ने रिसेप्शन से फोन कर घर पर बताई आपबीती, घर से नाराज हो कर निकली थी छात्रा, युवक को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ, होटल और आरोपी पर सख्त कार्रवाई की तैयारी, लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र का मामला

बीबीडी पुलिस की तत्परता से बची छात्रा की जान,

0

लखनऊ-बीबीडी पुलिस की तत्परता से बची छात्रा की जान, छात्रा ने सूचना देकर किया आत्महत्या का प्रयास , इंदिरा डैम में कूदी छात्रा को पानी से बाहर निकाला, बीबीडी कॉलेज की फोर्थ ईयर की है छात्रा, बीबीडी थाना क्षेत्र के इंदिरा डैम इलाके का मामला