अजीतमल। जनता महाविद्यालय के खेल मैदान में सोमवार से दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताएं शुरू हो गईं। पहले दिन बालिका वर्ग की 400 मीटर दौड़ में नंदिनी व बालक वर्ग में अजय पहले नंबर पर रहे।
शुभारंभ प्रबंध समिति के अध्यक्ष सुनील कुमार दुबे ने किया। शुभारंभ के मौके पर प्रबंध समिति अध्यक्ष ने कहा कि खेलकूद मानव जीवन की आवश्यक क्रिया है। इससे शरीर, मन और आत्मा तीनों में स्फूर्ति आती है। खेल व्यक्ति में अनुशासन, आत्मबल एवं नेतृत्व का संचार करते हैं। प्राचार्य डॉ. सुशील कुमार शर्मा ने कहा कि खेलकूद शिक्षा का प्राण तत्व है इससे विद्यार्थियों में शारीरिक सामर्थ्य के साथ-साथ मानसिक संतुलन, धैर्य एवं अनुशासन का विकास होता है। प्रतियोगिता के प्रथम दिन आयोजित 400 मीटर दौड़ में बालक वर्ग में प्रांशु व मनीष को द्वितीय व तृतीय स्थान मिला, जबकि बालिका वर्ग में चांदनी द्वितीय और सपना तृतीय स्थान की विजेता रहीं।लंबीकूद में हिमांशु को पहला, हिमांशु कुमार को दूसरा व तेज प्रकाश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में कामिनी, नंदिनी एवं शिवानी ने सफलता प्राप्त की। गोला फेंक प्रतियोगिता में बालक वर्ग में दीपांशु प्रथम, आलोक राजपूत द्वितीय व रोहित तृतीय रहे। बालिका वर्ग में कामिनी पहले, वैष्णवी दूसरे व मधु को तीसरा स्थान मिला। 800 मीटर दौड़ में तेज प्रकाश पहले, विवेक दूसरे व उदय प्रकाश तीसरे स्थान पर रहे। वहीं बालिका वर्ग में चांदनी पहले, नंदिनी दूसरे एवं सपना तीसरे स्थान पर रहीं। डिस्कस थ्रो बालक वर्ग में दीपांशु पहले, रोहित दूसरे व उत्कर्ष ने तीसरा स्थान हासिल किया। बालिका वर्ग में कामिनी प्रथम, वैष्णवी द्वितीय व पलक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
क्रीड़ा प्रभारी डॉ. देवेन्द्र कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता में विभिन्न महाविद्यालयों के खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। पुरुष व महिला वर्ग के लिए 100, 200, 400, 800, 1500 व 5000 मीटर दौड़, डिस्कस थ्रो, गोला फेंक, भाला फेंक, लंबी कूंद, त्रिकूद व ऊंची कूंद स्पर्धाएं होंगी। समापन के अवसर पर विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को जिला स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए चुना जाएगा। इस मौके पर पंकज द्विवेदी, योगेश कुमार, डॉ. कमलेश चौरसिया, डॉ. नीलू, शिवप्रकाश दुबे, उपेंद्र त्रिपाठी, योगेश दीक्षित, शिवप्रकाश यादव आदि मौजूद रहे।


