Friday, December 20, 2024
Home Blog

26 जनवरी को गोली मार दूंगा’, CM योगी को फोन पर जान से मारने की धमकी; आरोपी बरेली से ग‍िरफ्तार

0

26 जनवरी को गोली मार दूंगा’, CM योगी को फोन पर जान से मारने की धमकी; आरोपी बरेली से ग‍िरफ्तार

डायल 112 पर कॉल कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी दी गई। फोन करने वाले ने कहा कि 26 जनवरी को लखनऊ पहुंचकर गोली मार दूंगा। शासन ने तत्काल संज्ञान लेकर लखनऊ से एटीएस को भेजा।बुधवार सुबह 8. 30 बजे आरोपित अनिल कुमार गिरफ्तार कर लिया गया। उससे पूछताछ की जा रही है।

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एक्स पर लिखा

0

पंजाब-मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एक्स पर लिखा, केंद्र सरकार किसानों से बातचीत करे-भगवंत मान, केंद्र सरकार का फर्ज बनता है कि बातचीत करे-सीएम, कोई भी मसला बातचीत से ही हल होता है- भगवंत मान, केंद्र सरकार को अपनी ज़िद छोड़नी चाहिए- भगवंत मान

 

नागालैंड से बीजेपी सांसद का राहुल गांधी पर आरोप,

0

दिल्ली-नागालैंड से बीजेपी सांसद का राहुल गांधी पर आरोप, बीजेपी सांसद फांनोन कोन्याक का गंभीर आरोप, राहुल गांधी ने मेरे साथ धक्का-मुक्की की- फांनोन कोन्याक, राहुल गांधी मेरे बहुत करीब आ गए थे- फांनोन कोन्याक, मैं बेहद असहज हो गई थी- फांनोन कोन्याक, राहुल गांधी मेरे ऊपर चिल्लाने भी लगे थे- फांनोन, फांनोन ने सभापति जगदीप धनखड़ को चिट्ठी लिखी

Auraiya News: पुलिस ने पकड़ी नकली तंबाकू, कारोबारी पर एफआईआर

0

औरैया। शहर ही नहीं जिले भर में नकली तंबाकू का कारोबार बड़े पैमाने पर हो रहा है। मंगलवार की देर शाम कोतवाली पुलिस ने हजारों रुपये कीमत की नकली झंडा छॉप तंबाकू पकड़ी। तंबाकू कारोबारी को पकड़ने में पुलिस को सफलता नहीं मिल सकी। हालांकि, पुलिस ने कारोबारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की है।झंडा छाप तंबाकू के मालिक पुखरायां निवासी हरीशंकर गुप्ता ने कोतवाली पुलिस को मंगलवार को बताया था कि उनके ब्रांड की नकली तंबाकू शहर समेत जिले में बेची जा रही है। कारोबारी ने शहर निवासी अनूप गुप्ता के खिलाफ तहरीर देते हुए नकली तंबाकू बेचने का आरोप लगाया था।झंडा छाप तंबाकू के मालिक पुखरायां निवासी हरीशंकर गुप्ता ने कोतवाली पुलिस को मंगलवार को बताया था कि उनके ब्रांड की नकली तंबाकू शहर समेत जिले में बेची जा रही है। कारोबारी ने शहर निवासी अनूप गुप्ता के खिलाफ तहरीर देते हुए नकली तंबाकू बेचने का आरोप लगाया था।कोतवाली प्रभारी ललितेश त्रिपाठी ने बताया कि निझाई क्षेत्र में छापा मारने के दौरान एक वाहन से छह बोरी नकली झंडा छाप तंबाकू बरामद की गई। पुखरायां निवासी हरीशंकर गुप्ता कारोबारी की तहरीर पर अनूप गुप्ता के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। शहर में नकली तंबाकू पकड़े जाने का यह मामला कोई नया नहीं है। इससे पहले भी लगभग दो साल पहले भी नकली तंबाकू पकड़ी गई थी।

यमुना एक्सप्रेस-वे हादसा: जिस कार ने ली चार लोगों की जान, उसमें मिली शराब की बोतल और गिलास…विधायक का VIP पास

0

यमुना एक्सप्रेस-वे के किलोमीटर 161 पर सोमवार की रात 1:30 बजे खंदौली में हुए सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई थी। मृतक कैंटर चालक कुलदीप (निवासी सिकरौली, कन्नौज) के भाई अनुज कुमार की तहरीर पर पुलिस ने कार सवार दयालबाग, आगरा निवासी मनन सलूजा के खिलाफ केस दर्ज किया है। हादसे में मनन सलूजा भी घायल हुए थे, जिनका एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को कार में शराब की बोतल और गिलास मिले थे। शीशे पर विधायक का वीआईपी पास लगा हुआ था। जिससे यह अंदेशा लगाया जा रहा है की मनन सलूजा किसी विधायक का करीबी हैं। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। पुलिस के मुताबिक, कैंटर चालक मंगलवार देर रात फिरोजाबाद से कांच की बोतलें लेकर गाजियाबाद की एक फैक्टरी में उतारने जा रहे थे। उनके साथ सविता नगर, टूंडला, फिरोजाबाद निवासी क्लीनर सचिन भी था।

यमुना एक्सप्रेस-वे के 161 किलोमीटर पर कुलदीप की गाड़ी आगे जा रहे ट्रक से टकरा गई। कुलदीप और सचिन केबिन में फंस गए थे। यह देख नोएडा की ओर जा रहे गांव इलाचीपुर, थाना डोनिका सिटी, गाजियाबाद के अनिल कुमार सिंह और उनके दोस्त जितेंद्र कुमार मदद करने लगे। पंजावत पटेल नगर, दिल्ली के संदीप कुमार भी अपनी कार रोककर मदद में आ गए। तीनों ने चालक कुलदीप और क्लीनर सचिन को बाहर निकाला।
अनिल कुमार, जितेंद्र, कुलदीप और सचिन कैंटर के पास खड़े थे। तभी आगरा की ओर से आती तेज रफ्तार कार ने चारों को चपेट में ले लिया। संदीप पेशाब करने किनारे चले गए, इससे वह बच गए। कार सवार मनल सलूजा भी घायल हुआ।
फिर रांग साइड दौड़ा ट्रक पुलिस ने पकड़ा
यमुना एक्सप्रेस-वे हादसों का सफर बनता जा रहा है लगातार हो रहे हादसों के बाद भी एक्सप्रेस-वे पर चौकसी पर ढील बरती जा रही है। बुधवार को भी एक बड़ा हादसा होने से बचा। यहां एक ट्रक खंदौली इंटरचेंज से एक्सप्रेस-वे पर चढ़ा और रांग साइड कुबेरपुर की तरफ चलने लगा। हाईवे पर पेट्रोलिंग कर रही गाड़ी ने ट्रक चालक को रोकने का इशारा किया। पर, चालक नहीं रुका और ट्रक और तेज भगा दिया। 10 किलो मीटर तक ट्रक रांग साइड दौड़ता रहा। बाद में पेट्रोलियम गाड़ी पर मौजूद सिक्योरटी इंचार्ज राजेंद्र यादव ने डायल 112 पर फोन कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पीछा कर रहनकला टोल प्लाजा पर बैरियर लगाकर ट्रक को रोक लिया। पुलिस ने ट्रक को छलेसर चौकी पुलिस की सुपुर्दगी में कर दिया है।

Weather Update: दिल्ली पर ठंड, कोहरे और प्रदूषण की तिहरी मार, थामी वाहनों की रफ्तार; ऑरेंज अलर्ट जारी

0

पहाड़ों में हो रही बर्फबारी ने दिल्ली में ठंड बढ़ा दी है। तापमान गिरने के साथ ही कोहरे छा रहा है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आज सुबह से कुछ स्थानों पर कोहरा है और शाम व रात में स्मॉग-धुंध का अनुमान है। मौसम विभाग ने कल के लिए भी कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। दिल्ली के  न्यूनतम और अधिकतम तापमान में भी गिरावट देखने को मिल रही है।

दिल्ली के कई इलाकों में एक्यूआई 400 पार
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, आज सुबह दिल्ली के आनंद विहार में 478, अशोक विहार में 474, आया नगर में 388, बवाना 460, बुराड़ी 473, चांदनी चौक 386, आईटीओ 474, नेरेला 445, आरकेपुरम में 4456 एक्यूआई दर्ज किया गया है।

वहीं, बुधवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम के साथ 7.3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। आया नगर में सबसे कम न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। लोगों को अच्छी-खासी ठंड का अहसास हुआ। दिन के समय कुछ देर के लिए सूरज के दर्शन हुए, लेकिन शाम ढलने से पहले ही कोहरा छा गया।  हवा की गति कम होने से कोहरे के साथ स्मॉग से राहत नहीं मिली। हालांकि, शाम होते ही ठंडी हवाओं ने ठंडक का अहसास कराया। ऐसे में दिन का तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक के साथ 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

चोरी की बिजली यूज़ कर रहे थे सपा सांसद बर्क, FIR दर्ज…टीम को धमकाने का भी आरोप

0

संभल: समाजवादी पार्टी के सांसद जिया उर रहमान की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है। जियाउर्रहमान बर्क और पूर्व सांसद शफीकुर्रहमान बर्क के नाम से लगे बिजली के मीटर में गड़बड़ी पाई गई है। जिस पर बिजली डिपार्टमेंट ने कार्रवाई करते हुए जियाउर्रहमान बर्क के खिलाफ शिकायत करते हुए FIR दर्ज की है। उनके खिलाफ एंटी पावर थेफ्ट की धारा 135 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

PunjabKesari

टीम ने किया पूरे घर का मुआयना 
गुरुवार सुबह बिजली विभाग की टीम, जो एएसपी श्रीशचंद के नेतृत्व में थी, भारी पुलिस बल और आरएएफ जवानों के साथ दीपा सराय पहुंची। यहां टीम ने जियाउर्रहमान बर्क के घर पर मंगलवार को लगाए गए स्मार्ट मीटर की रीडिंग ली और पूरे घर का मुआयना किया। इसके अलावा, जो पुराने मीटर सांसद के घर से हटाए गए थे, उनकी रीडिंग सही नहीं मिली थी। उन मीटरों को जांच के लिए भेजा गया है, और उसी कारण अधिकारियों ने स्मार्ट मीटर की रीडिंग लेने के लिए यह कार्रवाई की।

PunjabKesari
जांच में टीम को ज्यादा मिला लोड
जांच में टीम को ज्यादा मिला लोड मिला है। साथ ही टीम को धमकाने का भी आरोप लगाया गया है। आरोप है कि बिजली डिपार्टमेंट के लोगों को सांसद जिया के पिता ने धमकाते हुए कहा, “हमारी सरकार आएगी तो देख लेंगे।” रिपोर्ट दर्ज करने के बाद अब बिजली विभाग लैब पर इस मीटर की जांच करा रहा है। लैब से तैयार होने वाली रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई होगी। बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता विनोद कुमार गुप्ता ने बताया कि स्मार्ट मीटर सांसद के आवास पर लगा दिया गया है। पुराना मीटर को सील किया गया है। इस मीटर की जांच कराई जाएगी। प्राथमिक जांच पड़ताल में मीटर यूनिट में गड़बड़ी मिली है।

PunjabKesari

यह भी पढ़ेंः सपा सांसद बर्क के घर पर सुबह-सुबह पड़ा बिजली विभाग का छापा, एक साल की मीटर रीडिंग जीरो
उत्तर प्रदेश के संभल में दीपा सराय में स्थित समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर पर बिजली विभाग की टीम ने आज सुबह-सुबह छापा मारा। यह कार्रवाई हाल ही में लगाए गए स्मार्ट मीटर की रीडिंग जांचने के लिए की गई।

 

”कांग्रेस ही हत्यारी है, गला दबाकर मारी है”, प्रभात पांडेय का शव गोरखपुर पहुंचने पर ग्रामीणों में आक्रोश

0

लखनऊ : लखनऊ के कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी के युवा नेता प्रभात पांडे कल शाम को बेहोशी की हालत में पाए गए। जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रभात पांडे की मौत के बाद जब उनका शव गोरखपुर स्थित उनके पैतृक गांव लाया गया, तो कांग्रेस नेता के अंतिम दर्शन के लिए गांव वालों का हुजूम उमड़ पड़ा। कांग्रेस नेता की मौत से गुस्साए लोगों ने ‘कांग्रेस ही हत्यारी है, गला दबाकर मारी है’ जैसे नारे लगाए।

SUBSCRIBE KRE

राहुल-प्रियंका मुर्दाबाद के लगे नारे
कांग्रेस के युवा नेता की मौत से उनके गांव में काफी जन आक्रोश देखने को मिला। स्थानीय लोगों ने ‘कांग्रेस ही हत्यारी है, गला दबाकर मारी है’ और राहुल-प्रियंका मुर्दाबाद के नारे लगाए। बता दें कि प्रभात पांडेय के अंतिम संस्कार में यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय समेत पार्टी के कई बड़े नेता मौजूद रहे। अंतिम संस्कार के दौरान भारी पुलिस तैनात रही।

2 घंटे तक कांग्रेस कार्यालय में बेसुध पड़ा रहा प्रभात इस बीच मृतक के चाचा मनीष पांडेय का अहम बयान सामने आया है। उनहोंने कहा कि घटना वाले दिन उन्हें कांग्रेस कार्यालय से फोन आया कि 2 घंटे से उनका भतीजा प्रभात कांग्रेस कार्यालय में बेसुध पड़ा है। जिसे सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मनीष पांडेय ने आरोप लगाते हुए कहा कि जब इतनी देर तक प्रभात कांग्रेस कार्यालय में बेसुध पड़ा रहा तो किसी ने उसे पहले अस्पताल क्यों नहीं पहुंचाया। वे इस मामले की निष्पक्ष जांच चाहते हैं।

SUBSCRIBE KRE

 

प्रभात पांडे की मौत मामले ने पकड़ा तूल 

फिलहाल, प्रभात पांडे की मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है। एक के बाद राजनेताओं के इस मामले में बयान सामने आ रहे हैं। वहीं आज सुबह पुलिस भी कांग्रेस कार्यालय पर जांच के लिए पहुंची थी। प्रभात दो घंटे तक कांग्रेस दफ्तर में बेहोश पड़ा रहा, जिसके बाद उसे सिविल अस्पताल ले जाया गया। इस बात के सामने आने के बाद कई सवाल खड़े हो रहे हैं, कार्यकर्ता की मौत कैसे हुई, इसके लिए जिम्मेदार कौन है। इस बीच मृतक के परिजनों ने हत्या का केस दर्ज करा दिया है।

SUBSCRIBE KRE

कांग्रेस मुख्यालय पर प्रभात पांडे को दी गई श्रद्धांजलि, आक्रोशित कांग्रेसियों ने फूंका CM Yogi का पुतला, आग में झुलसा NSUI कार्यकर्ता

0

लखनऊ : राजधानी लखनऊ के कांग्रेस कार्यालय पर पार्टी के युवा नेता प्रभात पांडे को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, महासचिव अविनाश पांडे सहित हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यालय पार्टी मुख्यालय पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूंका योगी का पुतला 
श्रद्धांजलि समारोह के दौरान पुलिस के रवैये के चलते कांग्रेस कार्यकर्ताओं में गुस्सा भड़क गया। पुलिस के रवैये के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंक दिया। पुतला फूकने के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। एनएसयूआई का कार्यकर्ता अक्षत सिंह आग की चपेट में आ गया और झुलस गया।

पुलिस ने झाड़ा अपना पल्ला 
बता दें कि कांग्रेस नेता प्रभात पांडे की मौत के मामले में देर रात पुलिस ने अपने आप को क्लीन चिट देते हुए हत्या का मुकदमा कांग्रेस के लोगों पर ही दर्ज कर दिया और अपना पल्ला झाड़ लिया। पुलिस के इस रवैये और सरकार के रवैये को लेकर कांग्रेस के लोगों में नाराजगी है। इसी नाराजगी को व्यक्त करने के लिए कांग्रेसियों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया।

अविनाश पांडे का बयान 
इस मामले पर महासचिव अविनाश पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस के दोहरे रवैए से कांग्रेसियों में रोष है। पुलिस अपना दामन साफ करने में जुटी हुई है। ये सब कहीं ना कहीं सरकार द्वारा सोची समझी साजिश है। वहीं हमारे प्रभात पांडे 18 दिसंबर को विधानसभा घेराव व सरकार की नीतियों खिलाफ विरोध प्रदर्शन में आए हुए थे।

जानें कैसे शुरू हुआ मामला 
18 दिसंबर को जहां एक तरफ विधानसभा घेराव को लेकर प्रदेश भर से कांग्रेस कार्यकर्ता पहुंचे थे। वहीं दूसरी तरफ सभी जिलों के पुलिस प्रशासन द्वारा कांग्रेसियों को नोटिस थमाया गया था। साथे ही उन्हें घरों में रहने की हिदायत दी गई। इसके बावजूद हजारों की संख्या में कांग्रेसी कांग्रेस कार्यालय पहुंचकर विधानसभा घेराव को कूच  करने लगे। इस बीच लखनऊ कमिश्नर पुलिस द्वारा चारों तरफ नुकीली बेरीकेटिंग लगा दी गई। जिससे विधानसभा घेराव को रोका जा सके। इन सब के बीच कांग्रेस कार्यकर्ता प्रभात पांडे की दुखद मौत हो गई। इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में शोक का माहौल है।

Auraiya News: नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक पद पर आसीन हुए डॉ. सुरेंद्र बाबू

0

औरैया। अजीतमल के गांव छत्तरपुर निवासी डॉ. सुरेन्द्र बाबू को नाबार्ड (राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक) में मुख्य महाप्रबंधक के पद पर आसीन किया गया है। जिले के लिए यह गौरवान्वित करने वाली बात है।बता दें कि डॉ. सुरेंद्र बाबू ने अपनी प्राथमिक शिक्षा गांव छत्तरपुर में पूरी की थी। इंटरमीडिएट अजीतमल से किया था। इसके बाद उन्होंने पंतनगर विश्वविद्यालय से बीएससी (एग्री और एएच) की डिग्री हासिल की। उन्होंने आईएआरआई से एमएससी और पीएचडी (बागवानी) की उपाधि भी प्राप्त की। डॉ. सुरेंद्र बाबू के पास नाबार्ड में कृषि और ग्रामीण विकास में विभिन्न पदों पर कार्य करने का 33 साल का अनुभव है। उन्होंने जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, एमपी, छत्तीसगढ़, यूपी (झांसी में जिला विकास प्रबंधक के पद पर), नाबार्ड मुख्यालय मुंबई में विभिन्न पदों पर उत्तरदायित्व का निर्वहन किया।वर्तमान में वह लखनऊ में कार्यरत थे। हाल ही में उन्होंने मुख्य महाप्रबंधक बनने के बाद पहली बार जनपद और अपने पैतृक गांव का भ्रमण किया। इस दौरान जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड अरुण कुमार ने उनके घर पहुंचकर उनका स्वागत किया। इस दौरान ग्रामीणों ने अछल्दा रेलवे स्टेशन पर एक ओवरब्रिज का आग्रह किया। इसे स्वीकार करते हुए उन्होंने जिला विकास प्रबंधक अरुण कुमार को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।