अम्बेडकर नगर अपराध समाचार: उत्तर प्रदेश के अम्बेडकर नगर से हत्या का एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक पत्नी ने अपने बेटे और देवर के साथ मिलकर बेरहमी पीट-पीटकर अपने पति की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि शख्स दर्द के मारे काफी समय तक कराहता रहा लेकिन किसी को भी उस पर तरस नहीं आया। वहीं, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पहले बेरहमी से पीटा और फिर हाथ-पैर तोड़कर कमरे में किया था बंद
मामला जिले के भीटी क्षेत्र का है। जहां के गांव रानीपुर मोहन निवासी रीता ने अपने बेटे आकाश और देवर जयकेश के साथ मिलकर अपने ही सुहाग हरिकेश की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि मृतक हरिकेश को पीएम आवास का पैसा मिला था। पत्नी और बच्चों को पक्का घर बनाकर देने के लिए हरिकेश ने 50 हजार रुपए में अपने खेत तक को गिरवी रख दिया था। जिस परिवार के लिए हरिकेश इतना कुछ कर रहा था उसी ने पैसों के लिए मिलकर उसकी हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि पहले तीनों ने मिलकर हरिकेश को बेरहमी से पीटा और फिर हाथ-पैर तोड़कर उसे कमरे में बंद कर दिया। जहां गंभीर रूप से घायल हरिकेश ने दम तोड़ दिया। मरने से पहले काफी देर तक दर्द से कराहता रहा लेकिन किसी को भी उस पर दया न आई। इस घटना ने लोगों को इकझोर कर रख दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें…..
मेरठ नगर निगम बोर्ड की बैठक में हुआ विवाद एक बड़े विवाद में बदल गया है और राष्ट्रीय लोक दल, समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी समेत इंडिया ब्लॉक की पार्टियां घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग कर रही हैं। आज़ाद समाज पार्टी के प्रमुख चन्द्रशेखर ने इस मुद्दे पर 10 जनवरी को मेरठ में होने वाली एक महापंचायत की घोषणा की है। आजाद की यह घोषणा शनिवार को नगर निकाय की बैठक में कथित तौर पर विभिन्न राजनीतिक दलों के पार्षदों के बीच तीखी नोकझोंक के बाद हुई मारपीट के एक दिन बाद आई है। आजाद की प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद समाजवादी पार्टी के विधायक अतुल प्रधान और राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व विधायक राजेंद्र शर्मा ने भी हमला करने वाले पार्षदों के लिए सुरक्षा की मांग की और मंत्री समेत भाजपा नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की।