Sunday, March 16, 2025

बिहार के IAS अधिकारी आमिर सुबहानी साइबर अपराधियों ने उनके बैंक अकाउंट से 90 हजार रुपए उड़ा लिए ।

यह भी पढ़े

बिहार :बिहार में मुख्य सचिव और IAS अधिकारी आमिर सुबहानी के साथ ठगी हो गई है । साइबर अपराधियों ने उनके बैंक अकाउंट से 90 हजार रुपए उड़ा लिए । Bihar News : बिहार में मुख्य सचिव और IAS अधिकारी आमिर सुबहानी के साथ ठगी हो गई है । साइबर अपराधियों  ने उनके बैंक अकाउंट से 90 हजार रुपए उड़ा लिए । चौंकाने वाली बात तो ये हैं कि ये ट्रांसजेक्शन जब हो तो रहे थे लेकिन आमिर सुबहानी के फोन पर कोई भी ओटीपी नहीं मांगा गया । रविवार शाम को जब पैसे कटने का मैसेज आया तो आमिर सुबहानी दंग रह गए । उन्होंने फौरन पुलिस को मामले की जानकारी दी । सुबहानी ने आर्थिक अपराध इकाई को दी जानकारी पुलिस के पास मामला जाते ही हड़कंप मच गया । पुलिस फौरन इस मामले को साइबर सेल के पाद भेज दिया । आमिर सुबहानी की तरफ से रविवार को अपने साथ हुए साइबर फ्रॉड की जानकारी आर्थिक अपराध इकाई के तहत चल रहे साइबर सेल को दी गई । जिसके बाद आर्थिक अपराध इकाई एक्टिव हुई । अज्ञात साइबर अपराधियों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है । साइबर अपराधियों ने की ऑनलाइन शॉपिंग पुलिस का कहना है कि इस मामले में विशेष टीम का गठन किया गया है । टीम मामले की जांच कर रही है । बता दें कि अकाउंट से रुपयों की निकासी अवैध तरीके से हुई , वो भारतीय स्टेट बैंक में है । आर्थिक अपराधी इकाई की मानें तो साइबर अपराधियों ने दो बड़ी कंपनियों के वेबसाइट से ऑनलाइन शॉपिंग की थी । हजारों रुपए का सामान अमेजन से खरीदा गया । जबकि , करीब 40 हजार रुपए का सामान मोवी क्वीक से खरीदा गया । EOU की टीम ने दोनों ही कंपनियों के अधिकारियों से बात करने की कोशिश की । मोवी क्वीक की टीम से बात हुई । पूरा मामला बताया गया । जिसके बाद मोवी क्वीक ने सामान की डिलीवरी रोक दी और इस तरह से 40 हजार रुपए बचा लिए गए ।

लखनऊ डेस्क सह-सम्पादक प्रीती शुक्ला

- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे

03:19