Thursday, November 21, 2024

IPL 2024 Final: जब आईपीएल फाइनल में आमने-सामने आए दो सबसे महंगे खिलाड़ी, स्टार्क का दिखा जलवा, कमिंस पड़े फीके

यह भी पढ़े

खेल डेस्क: आईपीएल 2024 के फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया। कोलकाता ने इससे पहले क्वालिफायर-1 में भी सनराइजर्स को हराकर सीधे फाइनल में जगह बनाई थी। वहीं, सनराइजर्स ने इसके बाद क्वालिफायर-2 में राजस्थान रॉयल्स को हराकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई थी। इस सीजन ये दोनों टीमें तीसरी बार भिड़ीं। तीनों ही मैच में कोलकाता ने हैदराबाद को हराया है। सबसे दिलचस्प बात तो यह है कि आईपीएल इतिहास के दो सबसे महंगे खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस अपनी-अपनी टीमों को फाइनल में पहुंचाने में कामयाब रहे थे। ऐसे में इनकी फ्रेंचाइजी के लिए इन दोनों को खरीदने का फैसला सही साबित हुआ। हालांकि, आईपीएल 2024 फाइनल या फिर यूं कहें पूरे प्लेऑफ में स्टार्क कमिंस पर भारी पड़े। फाइनल में जहां स्टार्क ने मात्र 14 रन देकर दो विकेट झटके। इनमें अभिषेक शर्मा और राहुल त्रिपाठी के महत्वपूर्ण विकेट शामिल हैं। वहीं, कमिंस को एक विकेट मिला। उन्होंने दो ओवर में 18 रन दिए। इसके अलावा 24 रन भी बनाए।

तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ऑक्शन के सबसे महंगे खिलाड़ी रहे थे। उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा था। वहीं, पैट कमिंस को सनराइजर्स हैदराबाद ने 20.50 करोड़ रुपये में खरीदा था। स्टार्क इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों में 15वें स्थान पर रहे। उन्होंने 14 मैचों में 17 विकेट लिए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 14.76 का रहा। वहीं, इकोनॉमी रेट 10.61 का रहा। फ्रेंचाइजी को उनका एक विकेट 1.45 करोड़ रुपये का पड़ा है। स्टार्क ने सनराइजर्स के खिलाफ क्वालिफायर-1 में भी घातक गेंदबाजी की थी और तीन विकेट झटके थे। बड़े मैचों में स्टार्क ने अपना काम किया है और टीम खिताब जीतने में कामयाब रही।
वहीं, सनराइजर्स के कप्तान पैट कमिंस ने इस सीजन 16 मैचों में 18 विकेट लिए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 20.33 का और इकोनॉमी 9.27 का रहा है। वह इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों में नौवें नंबर पर रहे। कमिंस का एक विकेट फ्रेंचाइजी को 1.13 करोड़ रुपये का पड़ा है। कमिंस ने इस सीजन न सिर्फ गेंदबाजी से बल्कि कुछ मैचों में आखिर में अपनी बल्लेबाजी से भी प्रभावित किया है। इसके अलावा उन्होंने कप्तानी का जिम्मा भी बखूबी संभाला है। कमिंस बतौर कप्तान एक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में शीर्ष पर काबिज शेन वॉर्न को पीछे नहीं छोड़ पाए। वॉर्न ने 2008 में राजस्थान की कप्तानी करते हुए 19 विकेट झटके थे।
स्टार्क इस सीजन से पहले पिछली बार 2015 में खेला था और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम का हिस्सा रहे थे। इसके बाद 2018 में केकेआर ने ही उन्हें खरीदा था, लेकिन वह निजी कारणों से खेल नहीं सके थे। अब उन्होंने आठ साल बाद वापसी करते हुए धमाकेदार प्रदर्शन किया है। वहीं, कमिंस सनराइजर्स द्वारा खरीदे जाने से पहले कोलकाता के हिस्सा थे। केकेआर ने उन्हें 2020 की नीलामी में 15.5 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड राशि में खरीदा था। कमिंस को दो सीजन बाद फ्रेंचाइजी ने 7.25 करोड़ रुपये में वापस खरीदा और फिर रिलीज कर दिया। कमिंस ने पिछले साल जून में ऑस्ट्रेलिया को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप खिताब दिलाया, इसके बाद इंग्लैंड में एशेज बरकरार रखी और फिर भारत को घरेलू सरजमीं पर हराकर वनडे विश्व कप जीता। हालांकि, वह अब आईपीएल खिताब जीतने में नाकाम रहे।
नेत्रा सिंह
subscribe kre
https://youtu.be/R5mPXVKiDtA?si=7j20BmZkt7OS2ge_
- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे