खेल डेस्क: आईपीएल 2024 के फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया। कोलकाता ने इससे पहले क्वालिफायर-1 में भी सनराइजर्स को हराकर सीधे फाइनल में जगह बनाई थी। वहीं, सनराइजर्स ने इसके बाद क्वालिफायर-2 में राजस्थान रॉयल्स को हराकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई थी। इस सीजन ये दोनों टीमें तीसरी बार भिड़ीं। तीनों ही मैच में कोलकाता ने हैदराबाद को हराया है। सबसे दिलचस्प बात तो यह है कि आईपीएल इतिहास के दो सबसे महंगे खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस अपनी-अपनी टीमों को फाइनल में पहुंचाने में कामयाब रहे थे। ऐसे में इनकी फ्रेंचाइजी के लिए इन दोनों को खरीदने का फैसला सही साबित हुआ। हालांकि, आईपीएल 2024 फाइनल या फिर यूं कहें पूरे प्लेऑफ में स्टार्क कमिंस पर भारी पड़े। फाइनल में जहां स्टार्क ने मात्र 14 रन देकर दो विकेट झटके। इनमें अभिषेक शर्मा और राहुल त्रिपाठी के महत्वपूर्ण विकेट शामिल हैं। वहीं, कमिंस को एक विकेट मिला। उन्होंने दो ओवर में 18 रन दिए। इसके अलावा 24 रन भी बनाए।