औरैया। शहर की बिजली व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। फाल्ट से हर रोज 10 से 12 घंटे की बिजली कटौती की जा रही है। इससे शहवासियों को भीषण गर्मी के कारण रातें जागकर गुजारनी पड़ रही है। रविवार की दोपहर 12 बजे से पहले के 24 घंटों में 20 स्थानों पर तारों के जलने और फाल्ट होने की सूचनाएं मिलीं।शहर के उपभोक्ताओं को सुचारू रूप से बिजली मुहैया कराने के लिए अलग-अलग उपकेंद्र बनाए गए है। गर्मी बढ़ते ही बिजली का लोड बढ़ने से उपकेंद्रों पर लोड बढ़ गया है। तो वहीं ट्रांसफार्मर समेत बिजली के तारों में फाल्ट भी बढ़ गए है। शहर में जर्जर तारे बिछे हैं। इनके जलने व टूटने की शिकायतें बिजली घरों पर पहुंच रही है। एक सामान्य फाल्ट को ठीक करने में 30 से 40 मिनट का समय लगता है।
पिछले 24 घंटे में औरैया प्रथम और द्वितीय बिजली घर के 24 स्थानों पर तारों के जलने व फाल्ट होने की सूचना पहुंची। जिन्हें ठीक करने के दौरान 10 घंटे तक की बिजली कटौती की जा रही है। जो दिन-रात जारी रहती है। गर्मी बढ़ते ही हो रही बिजली कटौती से लोग परेशान है। डॉक्टर जहां गर्मी से बचने के लिए घरों से न निकलने और ठंडी जगह में रहने की सलाह देते है। ऐसे में बिजली विभाग का धोखा लोगों के शरीर पर विपरीत प्रभाव डाल रहा है।शनिवार की रात लगभग साढ़े 10 बजे शहर के मोहल्ला बहन टोला में जर्जर तारों में फाल्ट हुआ। मोहल्लेवासियों ने जानकारी बिजली कर्मचारियों को दी, लेकिन आपूर्ति बंद न होने से कुछ ही देर में कई घरों में हुई हाई वोल्टेज के कारण बिजली उपकरण फुंक गए। जब लोगों ने आक्रोश जताया तो आपूर्ति बंद हुई।
—————
बड़े फाल्ट ठीक होने में लगते हैं दो से तीन घंटे
तापमान में हो रही बढ़ोतरी के दौरान फाल्ट की समस्याएं अधिक हो गई है। पिछले एक महीनों से यह संख्या तीन गुनी तक जा पहुंची है। बड़ी लाइनों में फाल्ट होने में अधिक समय लगता है। जिन्हें ठीक करने में दो से तीन घंटे का समय लग जाता है। इस कारण इस भीषण गर्मी में बिजली विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की बरती जा रही लापरवाही उपभोक्ताओं पर दिनों दिन भारी पड़ती जा रही है। लोगों में विभागीय अधिकारियों के प्रति आक्रोश दिखने लगा है।