Etawah News: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार रात करीब डेढ़ बजे तेज रफ्तार स्लीपर बस टकरा आगे जा रहे ट्रक में टकरा गई। टक्कर तेज होने से बस के केबिन में आग लग गई। लपटों की चपेट में आकर चालक की जलकर मौत हो गई। वहीं, बस में सवार 10 यात्री घायल हो गए।
इटावा जिले में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर आगे चल रहा तेज रफ्तार ट्रक के एक दम धीमा होते ही बस अनियंत्रित होकर पीछे से जा घुसी। जब तक कुछ समझ पाते तब तक केबिन में आग लग गई और भगदड़ मच गई। यह बात शनिवार को आयुर्विज्ञान विवि में भर्ती परिचालक ने बताई।परिचालक अनिल निवासी नगला चित्र थाना भरथना ने आपबीती बताते हुए कहा कि आग की लपटें उठतीं देखकर एकबारगी दिमाग ने काम करना बंद कर दिया था। कुछ समझ नहीं आ रहा था…इस बीच जहां सब खुद को बचाने में जुटे थे, वह मृत साथी चालक नासीर को फंसा देखकर रुक गया।
मंजर सोचकर नींद नहीं आ रही
किसी तरह आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक वह दम तोड़ चुका था। उस एक घंटे का मंजर सोचकर नींद नहीं आ रही है। आंखें बंद करते ही शु्क्रवार रात के हादसे का ही नजारा सामने आ रहा है। अनिल ने बताया कि परिवार की आर्थिक स्थितियां सही न होने की वजह से वह एक साल से बस पर परिचालक का का काम कर रहा था।