Saturday, March 15, 2025

गुस्साए ग्रामीणों ने कान पकड़कर मंगवाई माफी,सरपंच की कर दी पिटाई

यह भी पढ़े

समस्तीपुर। समस्तीपुर से एक ऐसा मामला निकल कर सामने आया है जिसने सभी को हैरान कर दिया है. न्याय करने वाले को ही लोगों ने सजा दे दी सजा भी ऐसी दी गई मनो उन्होंने कौन सा ऐसा गुनाह किया है. जिससे ग्रामीण इतने गुस्से में हैं. ये भी भूल गए कि वो गांव के सरपंच है. केवल इतना ही नहीं उनसे माफी भी मंगवाई गई. कान पकड़वा कर उनसे ये कसम भी खिलवाई गई के वो दुबरा इस गांव में नहीं आएंगे. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.मामला समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की है. जहां ग्राम कचहरी के प्रधान सरपंच की पिटाई के बाद कान पकड़वाने का मामला सामने आया है. बताया जा है कि दलित बस्ती में सरपंच किसी मामले के हस्तक्षेप के लिए मोटरसाइकिल से जा रहे थे. तभी लोगों ने घेरकर ग्राम कचहरी के प्रधान सरपंच की जमकर पिटाई कर दी और सरपंच से कान पकड़वाकर माफी भी मंगवाई. इस घटना की किसी ने वीडियो बना ली और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.वीडियो में लोग उनसे ये कह रहें हैं कि कसम खाए की वो बदमाशी नहीं करेंगे साथ ही कान पकड़वा कर ये कहलवाया गया की वो दुबरा कभी भी इस गांव में कदम नहीं रखेंगे. सरपंच ये कहते हुए भी नजर आ रहें है कि दुबरा वो कभी भी इस गांव में नहीं आएंगे. हालांकि सरपंच की पिटाई ग्रामीणों ने क्योंकि अभी कारणों का पता नहीं चल पाया है. हम इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करते हैं. लेकिनमामला काफी संवेदनशील लग रहा है. न्याय करने वाले को ही सजा मिले और माफी मांगना पड़े. यह तो अपने आप में एक गंभीर सवालिया निशान खड़ा करता है।

लखनऊ डेस्क एडिटर: प्रीती शुक्ला 

- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे