Friday, November 22, 2024

पंजाबी युवक ने कनाडा में करवाई बल्ले-बल्ले और रिश्वत लेती महिला ASI गिरफ्तार,

यह भी पढ़े

कनाडा में पंजाबी मूल के नौजवान रणिन्द्रजीत सिंह ने ‘टोरांटो पुलिस पार्किंग एनफोर्समैंट अफसर’ का पद हासिल करके अपने मां बाप और पंजाब का नाम रोशन किया है।

पटियाला : कनाडा में पंजाबी मूल के नौजवान रणिन्द्रजीत सिंह ने ‘टोरांटो पुलिस पार्किंग एनफोर्समैंट अफसर’ का पद हासिल करके अपने मां बाप और पंजाब का नाम रोशन किया है। पंजाब के पटियाला का निवासी रणिन्द्रजीत सिंह 2019 में कनाडा गया था। उसके पिता इन्द्रजीत सिंह और माता कुलविन्द्र कौर भी 2023 से कनाडा में ही हैं। दोनों ने अपनी खुशी सांझी करते बताया कि इस पद की 6 हफ्ते की ट्रेनिंग के बाद अब उनका पुत्र रणिन्द्रजीत सिंह ड्यूटी संभालने जा रहा है।

रणिन्द्रजीत सिंह ने बताया कि ट्रेनिंग प्रोग्राम के दौरान उसने अकादमिक पेपर में 150 में से 149 नंबर लेकर सर्वोत्तम स्थान हासिल किया है, जिस कारण उसे डिप्टी चीफ ऑफ टोरांटो पुलिस लोरेन पौग की तरफ से सर्वोत्तम अकादमिक स्कोर के लिए अवार्ड प्रदान किया गया। रणिन्द्रजीत सिंह ने अपनी इस प्राप्ति के लिए माता-पिता के अलावा अपने दोस्त हरदीप सिंह बैंस को अपना प्रेरणा स्रोत बताया जो खुद इसी पद पर कार्यशील है। वर्णनीय है कि ट्रेनिंग प्रोग्राम के दौरान 25 व्यक्तियों के समूह में वह सब से छोटी उम्र का था।

- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे