यूपी के औरैया जिले में शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत अग्निशमन केंद्र में तैनात एक पुलिसकर्मी पर युवती ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। वहीं युवती ने आरोपी की बहन पर धमकी देने का भी आरोप लगाया है। पुलिस ने युवती की तहरीर पर आरोपी सिपाही और उसकी बहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
औरैया जनपद के सहायल थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने कोतवाली सहित उच्चाधिकारियों को तहरीर दी। इसमें उसने बताया कि अलीगढ़ जनपद के थाना खैर के गांव नगरिया दरकना निवासी गजेंद्र सिंह वर्तमान में अग्निशमन विभाग अजीतमल में बतौर कांस्टेबल पद पर तैनात है। वह पहले से शादीशुदा है। इसकी जानकारी उसने पीड़िता को नहीं दी। खुद को अविवाहित बताकर पीड़िता के साथ प्रेम विवाह कर शारीरिक संबंध बनाता रहा। दो माह का गर्भ होने पर उसने अपने ट्रांसफर होने की बात कहते हुए दवा खिलाकर गर्भपात करा दिया।
इसके बाद आरोपी पीड़िता के साथ मारपीट करने लगा। मामला बढ़े इससे पहले वह अपने गांव चला गया। जहां पर जाकर के उसने अपना फोन बंद कर लिया। पीड़िता ने बताया कि गजेंद्र सिंह की बहन ने उसे फोन किया और बताया कि गजेन्द्र की शादी सात वर्ष पहले हो चुकी है। उसकी छह वर्ष की एक बेटी भी है। उसे भूल जाओ और पैसे लेने का दबाव बनाया।
आरोपी की बहन ने कहा कि पैसे ले लो और मामले में राजीनामा कर लो। नहीं तो बहुत बुरा होगा। साथ ही गजेंद्र को छोड़ देने की धमकी भी दी। कोतवाली के क्राइम इंस्पेक्टर रूद्र त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के आदेश पर युवती की तहरीर पर सिपाही व उसकी बहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। विवेचना की जा रही है।