नई दिल्ली। देश के छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर आज यानी गुरुवार को विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है. ऐसे में पोलिंग बूथों पर पुलिस व प्रशासन की तरफ से सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पोलिंग बूथों पर मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें नजर आ रही हैं. आपको बता दें कि जिन सात राज्यों की विधानसभा सीटों पर चुनाव हो रहे हैं, उनमें बिहार में मोकामा और गोपालगंज, महाराष्ट्र में अंधेरी (पूर्व), हरियाणा में आदमपुर, तेलंगाना में मुनुगोडे, यूपी में गोला गोकर्णनाथ और ओडिशा में धामनगर शामिल हैं.हरियाणा: बीजेपी नेता कुलदीप बिश्नोई ने आदमपुर में मतदान किया ।
लखनऊ डेस्क संपादक: श्याम जी