Thursday, December 19, 2024

दर्दनाक; ट्रक से कुचलकर महिला की मौत, पिता-पुत्र नीचे फंसे…50 मीटर तक घिसटती रही बाइक

यह भी पढ़े

बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली में हाफिजगंज थाना क्षेत्र में शनिवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां पर हाफिजगंज बाईपास पर बाइक सवार दंपती को पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके पति और 10 साल के बेटे को ट्रक के नीचे दब जाने के कारण गंभीर चोटें आईं। दोनों को जैक से ट्रक उठाकर बाहर निकाला गया। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस अब उसके बारे में जानकारी जुटा रही है।

50 मीटर तक घिसटती चली गई बाइक
जानकारी के मुताबिक, रामपुर के थाना कैंमरी के गांव रास डांडिया निवासी फिरासत अली अपनी पत्नी सायमा (35 साल) और 10 साल के बेटे शाने अली के साथ नवाबगंज के गांव सिरौलिया आए थे। वहां उनके साढ़ू बीमार थे, जिन्हें देखने के लिए दंपती गए थे। शनिवार दोपहर को फिरासत अपनी पत्नी और बेटे को लेकर वापस घर लौट रहे थे। हाफिजगंज बाईपास के मुख्य तिराहे पर जब उनकी बाइक जा रही थी, तभी पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर से बाइक करीब 50 मीटर तक घिसटती चली गई।

घटना के बाद फरार हुआ ट्रक चालक
टक्कर के बाद ट्रक का पहिया सायमा के ऊपर से गुजर गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। फिरासत अली और उनका बेटा शाने अली ट्रक के नीचे फंस गए। हादसे के बाद ट्रक चालक भाग निकला। आसपास के लोगों ने पिता-पुत्र को बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन जब यह संभव नहीं हो सका, तो जैक से ट्रक का अगला हिस्सा उठाकर दोनों को बाहर निकाला गया। गनीमत रही कि फिरासत अली और उनका बेटा गंभीर रूप से घायल नहीं हुए।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने ट्रक को भी कब्जे में ले लिया है और चालक की तलाश शुरू कर दी है।

- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे