औरैया। मानसिक रूप से परेशान अधेड़ गुरुवार रात कैंजरी रेलवे क्रॉसिंग के समीप मालगाड़ी के आगे कूद गया। इससे उसकी मौत हो गई। दिबियापुर पुलिस ने घटना की जानकारी अधेड़ के परिजनों को दी।
गुरुवार देर रात ग्रामीणों ने अधेड़ को मालगाड़ी के आगे कूदता देखा। इसकी जानकारी ग्रामीणों ने स्टेशन मास्टर को दी। मौके पर पहुंचे कस्बा कस्बा इंचार्ज नईम अहमद ने अधेड़ की पहचान का प्रयास किया। शुक्रवार सुबह अधेड़ की पहचान सुबोध यादव (45) निवासी फफूंद रोड दिबियापुर के रूप में की। परिजनों ने पुलिस को बताया कि सुबोध मानसिक रूप से परेशान था। इसके चलते उसने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। उसके दो बच्चे व पत्नी है। कस्बा इंचार्ज नईम अहमद ने बताया कि मृतक मानसिक रूप से बीमार था और घर पर अक्सर रहता था।