औरैया। आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखने के लिए प्रमुख स्थानों पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की सुध लेने वाला कोई नहीं है। वह चल रहे हैं या नहीं। उनका फोकस किधर है। इससे किसी को सरोकार नहीं है। कई महीनों से खराब इन कैमरों को ठीक कराने की जहमत तक नहीं उठाई गई। इसका फायदा बदमाश उठा रहे हैं। शहर में प्रमुख स्थानों पर जगह-जगह 28 सरकारी सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए हैं। इनमें से 19 कैमरे खराब पड़े हैं। इनमें फोकस आउट वाले कैमरे भी शामिल हैं। ऐसे में जिले की सुरक्षा राम भरोसे ही है।
शहर के मुख्य सुभाष चौराहा पर चार सीसीटीवी लगाए गए हैं। इसमें सिर्फ एक सीसीटीवी कैमरा काम कर रहा है। सभी कैमरों के फोकस झुके होने के कारण चौराहा से निकलने वाले किसी भी व्यक्ति की फोटो उनमें कैप्चर नहीं हो रही है। आस-पास दुकानदारों के अनुसार जिस खंभे पर कैमरे लगे हैं। उस पर नेट व बिजली आदि के तार लगे हैं। इन तारों के कारण अक्सर कैमरे झुक जाते हैं।
संजय गेट शहर के मुख्य बाजारों को जाने वाले रास्तों को जोड़ने वाला स्थान है। अक्सर यहां भीड़ रहती है। बाजारों में यदि कोई वारदात होती है तो अपराधी के इसी रास्ते से निकलने की उम्मीद अधिक होती है। यहां लगे सीसीटीवी कैमरे भी खराब पड़े हैं।
बंदरों के कारण शहर में प्रमुख स्थानों पर पुलिस की ओर से लगवाए गए कैमरे हाल ही में खराब होने की जानकारी मिली थी, जिन्हें ठीक कराया जा रहा है। कुछ कैमरे काम कर रहे हैं। जो कैमरे काम नहीं कर रहे है। उन्हें ठीक होने में लगभग दो से तीन दिन का समय लगेगा।