Thursday, December 19, 2024

ककोर मुख्यालय में ‘अन्नदा कैंटीन’ 10 रुपये में कराएगी भरपेट भोजन

यह भी पढ़े

औरैया। ककोर मुख्यालय में सप्ताह के छह कार्यदिवसों में काफी संख्या में लोगों का पहुंचना होता है। यहां कम कीमत पर बेहतर खानपान मुहैया कराने के लिए डीएम डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने ‘अन्नदा कैंटीन’ की रूपरेखा तैयार की है। 11 दिसंबर को इस कैंटीन का शुभारंभ किया जाना है। महज 10 रुपये में भरपेट भोजन कराने की तैयारी है।

अन्नदा कैंटीन की तैयार की गई रूपरेखा किए गए रोडमैप में देवकली मंदिर की आस्था को भी जोड़ा गया है। देवकली मंदिर ट्रस्ट के सहयोग के साथ स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं के द्वारा इस कैंटीन को चलाया गया जाएगा। 10 रुपये की एक प्लेट में रोजाना का मैन्यू भी अलग होगा। तीन तरह की खानपान सामग्री इस कैंटीन के मैन्यू में होगी।राजमा-चावल, छोले-चावल और कढ़ी-चावल। इसके साथ ही अचार व सलाद भी दिया जाएगा। देवकली मंदिर ट्रस्ट व लोगों से मिले सहयोग से इस कैंटीन में जहां संसाधन व सामग्री जुटाई जाएगी। वहीं प्रति प्लेट बिक्री के बाद आई 10 रुपये की धनराशि से जुटाया गया धन स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को काम करने का मेहनताना दिया जाएगा।

अन्नदा कैंटीन को लेकर रूपरेखा तैयार कर ली गई है। 10 रुपये में भरपेट भोजन मिलेगा। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को इस कैंटीन से रोजगार मिलेगा, वहीं देवकली मंदिर ट्रस्ट के जरिये इस कैंटीन में संसाधन जुटाए जाएंगे।
- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे