Thursday, December 19, 2024

जमीन पर कब्जे को लेकर शिकायतें, फरियादियों में निराशा

यह भी पढ़े

औरैया। संपूर्ण समाधान दिवस में लगातार राजस्व संबंधी शिकायतों का इजाफा देखने को मिल रहा है। शनिवार को जिलाधिकारी व एसपी ने बिधूना, एडीएम ने औरैया और सीडीओ ने बिधूना तहसील में फरियादियों को सुना और संबंधित विभागों के अधिकारियों से समय से शिकायतों के निस्तारण के निर्देश दिए।

बिधूना में जिलाधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयोजित संंपूर्ण समाधान दिवस में 144 शिकायतों में 15 का मौके पर निस्तारण किया गया। सर्वाधिक शिकायतें जमीन की पैमाइश, विवाद, चकरोड, आवास, किसान सम्मान निधि, बिजली विभाग से जुड़ी हुई थीं। जीवा सिरसानी के मजरा मेर निवासी देवेंंद्र ने बताया कि कई बार शिकायत के बाद भी ब्लाक स्तर से अधिकारी समस्या निस्तारण नहीं कर रहे हैं। रठगांव के इंद्रेश कुमार ने जमीन पर कब्जा किए जाने के साथ ही समस्या निस्तारण न करने में पुलिस व लेखपाल पर लापरवाही का आरोप लगाया।

सदर तहसील में अपर जिलाधिकारी महेंद्र प्रताप सिंह, क्षेत्राधिकारी महेंद्र पाल सिंह ने फरियादियों की शिकायतों को सुना। कुल 115 फरियादी पहुंचे। इनमें चार शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया जा सका।

77 शिकायतों में से 12 का मौके पर निस्तारण
अजीतमल में मुख्य विकास अधिकारी रामसुमेर गौतम ने उप जिलाधिकारी गरिमा सोनकिया एवं तहसीलदार जीतेश वर्मा की मौजूदगी में शिकायतों को सुना। उन्होंने उपस्थिति अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण तरीके से मौके का स्थलीय निरीक्षण कर निस्तारित करने के आदेश दिए। कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। हरपालपुर निवासी प्रमिला ने मकान के सामने रास्ते पर गेट रखकर सार्वजनिक रास्ते पर कब्जा किए जाने की शिकायत की। कुल 77 शिकायतों में 12 का मौके पर निस्तारण किया गया।
- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे