Ram Mandir: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के निर्माण में तेजी से प्रगति हो रही है। हाल ही में राम मंदिर निर्माण समिति की बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं। इनमें मंदिर के मंडपों के शिखरों को स्वर्ण जड़ित करने का निर्णय भी शामिल है। इसके अलावा, मंदिर के लोअर प्लिंथ में बने भित्तिचित्र (म्यूरल) की श्रृंखला और थीम को अंतिम रूप दे दिया गया है।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/11_15_27590334180.jpg)
लोअर प्लिंथ का काम फरवरी तक पूरा
नृपेंद्र मिश्र ने बताया कि राम मंदिर के लोअर प्लिंथ का काम फरवरी तक पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद श्रद्धालुओं के लिए इस क्षेत्र को खोल दिया जाएगा, ताकि वे इस भव्य मंदिर के निर्माण को नजदीक से देख सकें। राम मंदिर परिसर में एक विशेष रामकथा संग्रहालय भी बनाया जा रहा है, जिसमें चार गैलरी में राम की कथा को प्रस्तुत किया जाएगा। इनमें एक गैलरी में 500 वर्षों तक के रामलला के संघर्ष और ऐतिहासिक घटनाओं को दिखाया जाएगा। संग्रहालय में खोदाई में मिले प्राचीन अवशेषों को भी प्रदर्शित किया जाएगा। इसके अलावा, हनुमान जी की कथा को IIT चेन्नई के विशेषज्ञ ‘सेवन डी’ तकनीक से संकलित कर रहे हैं।