Thursday, December 19, 2024

Lucknow: हुसैनगंज-आलमबाग स्टेशनों पर बम रखने की सूचना से मचा हड़कंप, अलर्ट पर सुरक्षा एजेंसियां

यह भी पढ़े

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हुसैनगंज मेट्रो स्टेशन पर शनिवार रात को बम रखे जाने की जानकारी मिली, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया। यह सूचना यूपी डायल-112 पर रात करीब 10:55 बजे आई थी। सूचना मिलते ही पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां तुरंत हरकत में आ गईं। सुरक्षा एजेंसियों ने मेट्रो स्टेशन की बारीकी से तलाशी ली, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। पुलिस ने बताया कि सूचना देने वाले व्यक्ति की तलाश की जा रही है, ताकि पता लगाया जा सके कि यह जानकारी सही थी या फिर किसी ने जानबूझकर अफवाह फैलाने की कोशिश की थी।

पुलिस और सुरक्षा बलों ने ली तलाशी
सूचना मिलने के बाद राजधानी में तुरंत सुरक्षा अलर्ट घोषित कर दिया गया। पुलिस कमिश्नर कार्यालय से संबंधित अधिकारियों को सूचित किया गया। इस दौरान एडीसीपी (मध्य) मनीषा सिंह, एसीपी हजरतगंज विकास जायसवाल, और इंस्पेक्टर हुसैनगंज रामकुमार गुप्ता अपनी टीम के साथ हुसैनगंज मेट्रो स्टेशन पहुंचे। इसके अलावा बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वायड ने भी मौके पर पहुंचकर स्टेशन की पूरी तलाशी ली। हालांकि, स्टेशन पर कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। इसके बाद अन्य मेट्रो स्टेशनों और रेलवे स्टेशनों की भी जांच शुरू कर दी गई। हुसैनगंज के अलावा चाराबाग रेलवे स्टेशन, आलमबाग, हजरतगंज और अन्य मेट्रो स्टेशनों पर भी सुरक्षा जांच की गई।

PunjabKesari
कॉल करने वाले की तलाश
पुलिस के अनुसार, सूचना देने वाले व्यक्ति का मोबाइल नंबर बंद आ रहा है। उसकी आखिरी लोकेशन बर्लिंग्टन के एफआई टावर के पास मिली है। पुलिस ने उसकी तलाश के लिए दो अलग-अलग टीमों को लगाया है और सर्विलांस टीम भी जांच कर रही है। सूचना मिलने के बाद चाराबाग रेलवे स्टेशन को भी अलर्ट किया गया। रेलवे पुलिस बल (आरपीएफ) ने स्टेशन पर जांच की। पुलिस ने सभी नागरिकों से कहा कि अगर उन्हें किसी भी संदिग्ध वस्तु का पता चले तो तुरंत सुरक्षा एजेंसियों को सूचित करें।

- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे