Wednesday, December 18, 2024

यूपी पुलिस में सिपाही दलित दूल्हे को दबंगों ने घोड़ी चढ़ने से रोका, मारपीट के साथ डीजे पर किया पथराव

यह भी पढ़े

बुलंदशहर ( वरूण शर्मा ):  यूपी के बुलंदशहर में एससी वर्ग के एक युवक की घुड़चढ़ी को दूसरे पक्ष ने रोक दिया। पीड़ित पक्ष ने पुलिस को तहरीर देकर गांव के ही चार नामजद समेत अन्य अज्ञात आरोपियों पर मारपीट व जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने का आरोप लगाया है। साथ ही बताया कि आरोपियों ने विरोध करने पर पथराव भी कर दिया। पुलिस ने मामले में तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है।

जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के गांव टिटौटा निवासी नन्दराम सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि गत 11 दिसंबर को उनके पुत्र रोबिन की घुड़चढ़ी हो रही थी। घुड़चढ़ी के दौरान गांव के ही दिनेश व उसके साथी ने घुड़चढ़ी रोककर दूल्हे को नीचे गिरा दिया। घोड़ी से नीचे गिरते ही मौके पर मौजूद दिनेश के साथी कलुआ, मांगे, पुरुषोत्तम, प्रमोद सहित आठ दस अज्ञात लोगों ने दूल्हे के साथ मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि आरोपियों ने घुड़चढ़ी के दौरान पथराव कर डीजे में भी तोड़फोड़ की। घुड़चढ़ी में मौजूद महिलाओं के साथ भी अभद्रता की गई। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि जिस युवक की घूरचढ़ी हो रही थी वह यूपी पुलिस में सिपाही है और पत्नी भी बीएसएफ में सिपाही है। फिलहाल इस घटना को लेकर पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

सीओ अनूपशहर गिरिजा शंकर त्रिपाठी ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है, पीड़ित की तहरीर के आधार पर मामले की जांच कराई जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे