औरैया। वैवाहिक समारोह में खाना बनाने वाली महिला ने दो युवकों पर उसके साथ दुष्कर्म का आरोप लगाया है। आरोप है कि युवकों ने उसका वीडियो भी बनाया और वायरल करने की धमकी दी। पीड़िता ने एसपी को शिकायती पत्र देकर मामले की जांच करने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।इटावा निवासी महिला ने पुलिस अधीक्षक को बताया कि अप्रैल 2023 में अयाना क्षेत्र के गांव बंधा का पुर्वा में उसकी मुलाकात दो युवकों से हुई। इन्होंने नौकरी दिलाने की बात कहकर फोन नंबर लिया। बाद में सिलाई कारखाना खोलने को लेकर रुपये की मांग की। खाते से निकालकर 30 हजार रुपये युवकों को दिए। 31 अक्तूबर को 36000 रुपये सिलाई का कारखाना लगाने के लिए फिर दिए।उसी दिन दोनों युवक कारखाना दिखाने की बात कहकर उसे सेंगनपुर के जंगल में ले गए। वहां एक झोपड़ी में ले जाकर युवकों ने मोबाइल छीन लिया और मुंह बंद कर दोनों ने दुष्कर्म किया। मोबाइल से उसका वीडियो भी बना लिया। पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। बाद में युवकों ने उसे फोन कर कई बार बुलाया, लेकिन वह नहीं गई। युवकों ने वीडियो वायरल करने की धमकी दी है। एसपी ने मामले में जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है।