Wednesday, December 25, 2024

देखें तस्वीरें: बिहार से आकर लखनऊ में दहशत फैलने का दुस्साहस, यूपी पुलिस ने दो को किया ढेर; तीन सलाखों के पीछे

यह भी पढ़े

बिहार से आकर लखनऊ में दहशत फैलने का दुस्साहस करने वाले दो बदमाशों को यूपी पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया। इससे पहले तीन गिरफ्तार हो चुके हैं। आगे पढ़ें और जानें पूरी घटना…

राजधानी लखनऊ में बैंक लॉकर काटकर करोड़ों का माल करके सनसनी फैलाने वाले बदमाशों का एक बार फिर पुलिस से सामना हुआ। बिहारी बदमाशों ने यूपी पुलिस से पंगा लेने का दुस्साहस किया। नतीजा एक बदमाश ढेर हो गया। हालांकि अंधेरे का फायदा उठाकर उसका साथी भागने में सफल हो गया। पुलिस अन्य फरार बदमाशों की तलाश कर रही है। अब तक तीन बदमाश गिरफ्तार किए जा चुके हैं। जबकि एक ढेर हो गया।

वहीं इस गिरोह में शामिल दो बदमाश बिहार भागने की कोशिश कर रहे थे। इसमें एक सफल हो गया है। जबकि, दूसरा पुलिस मुठभेड़ में ढेर हो गया है। मृत बदमाश की पहचान सन्नीदयाल निवासी अमलिया थाना असरगंज जनपद मुंगेर प्रदेश बिहार के रूप में हुई है। यह भुठभेड़ मंगलवार की तड़के गाजीपुर पुलिस से बक्सर सीमा पर हुई है। एसपी के मुताबिक मृत बदमाश पर 25 हजार रुपये का इनाम था।मामला चिनहट थाना क्षेत्र के मटियारी इलाके स्थिति इंडियन ओवरसीज बैंक का है। 21 दिसंबर की देर रात चोरों ने बैंक में घुसकर 42 लॉकर काटे। करोड़ों के गहने और नकदी पार कर दी। चोरी करने वाले दो बदमाशों का सोमवार रात करीब 12:30 बजे किसान पथ पर पुलिस से सामना हुआ। इस दौरान कार सवार बदमाश बिहार के असरगंज निवासी सोबिंद कुमार के पेट में गोली लगने से घायल हो गया। जबकि, मौके से उसका एक साथी भाग निकला। घायल बदमाश सोबिंद को अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

Two criminals killed in encounter by UP police and Three arrested who come from Bihar to rob bank in Lucknow
डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने बताया कि फरार चोरों की तलाश में पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम लगी थी। इस बीच मुखबिर से सूचना मिली कि एक कार सवार दो चोर चिनहट स्थित किसान पथ के पास मौजूद हैं। पुलिस टीम जैसे ही वहां पहुंची कार सवार चोर वहां से भागने लगे।
Two criminals killed in encounter by UP police and Three arrested who come from Bihar to rob bank in Lucknow
खुद को पुलिस से घिरता देख चोरों ने पुलिस टीम पर गोली चला दी। जवाब में पुलिस को भी फायरिंग करनी पड़ी। गोली चोर सोबिंद कुमार के लगी, जबकि उसका साथी वहां से भाग खड़ा हुआ। मुठभेड़ की सूचना पर डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह सहित अन्य अधिकारी भी पहुंच गए।
Two criminals killed in encounter by UP police and Three arrested who come from Bihar to rob bank in Lucknow
डीसीपी पूर्वी ने बताया कि घायल सोबिंद को पहले सीएचसी मल्हौर और फिर वहां से राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां उसकी मौत हो गई। चोरों की कार से काफी मात्रा में चोरी के किए जेवरात मिले हैं। अभी उनका वजन व मूल्य का सही आंकलन नहीं हो पाया है। पुलिस की टीम भागे हुए चोर की तलाश में जुटी है।
- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे