दिबियापुर। फर्जी तरीके से बिजली कनेक्शन पीडी (स्थायी रूप से कनेक्शन खत्म कराना) कराने का मामला संज्ञान में आया है। सरकारी शिक्षक ने फर्जी शपथ पत्र प्रस्तुत किया था। मौके पर पहुंचे लाइनमैन ने इसकी जानकारी होने पर अधिकारियों को सूचना दी। उपखंड अधिकारी ने फर्जी शपथ पत्र देने वाले शिक्षक व उसके सहयोगी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।दिबियापुर थाना पुलिस को शिकायती पत्र देकर उपखंड अधिकारी एके सिंह ने बताया कि संजयनगर मोहल्ला निवासी अरुण कुमार के नाम से शपथपत्र अंगूठा निशान लगा उनके पास बिल जमा करने के लिए आया। 20 नवंबर को पीडी फीस जमा कराकर आगे की कार्रवाई के लिए लिखा गया। पीडी फीस जमा होने के बाद जब लाइनमैन मौके पर पहुंचा तो पाया कि अरुण कुमार ने पीडी शपथ पत्र दिया ही नहीं। यह शपथ पत्र अनुज कुमार और आशीष कुमार ने फर्जी तरीके से दिया है।बता दें कि अनुज कुमार एक सरकारी शिक्षक हैं। दोनों ने फर्जी तरीके से शपथपत्र देकर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का काम किया। उप खंड अधिकारी ने दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। दिबियापुर थानाध्यक्ष मुकेश सिंह चौहान ने बताया कि उप खंड अधिकारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है।