Saturday, March 15, 2025

औरैया में 20 हजार रुपए का अर्थदंड भी लगाया, 4 साल पहले किशोरी का किया था अपहरण, रेप के आरोपी को 10 साल का कारावास ।

यह भी पढ़े

औरैया: औरैया में विशेष न्यायाधीश पाक्सो अधिनियम मनराज सिंह ने थाना अजीतमल क्षेत्र के चार साल पुराने मामले में एक किशोरी का अपहरण और उसके साथ दुष्कर्म करने के दोषी को 10 साल के कारावास की सजा सुनाई। दोषी पर 20 हजार रुपए अर्थदंड भी लगाया।जिला शासकीय अधिवक्ता अभिषेक मिश्र ने बताया कि थाना अजीतमल में वादनी ने रिपोर्ट दर्ज कराई। इसमें कहा कि उसके घर के सामने महेश नाम का व्यक्ति तीन साल से किराए पर रहता है। जिसका 22 वर्षीय पुत्र मनीष 19 दिसंबर 2018 को बहला फुसलाकर उसकी 16 वर्षीय पुत्री को ले गया। 10 दिन बाद पुत्री से मोबाइल पर बात होने से पूरा मामला पता चला।

आधी धनराशि पीड़ित को देने का आदेश
आरोपित ने गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी।किशोरी का अपहरण और दुष्कर्म के मामले का आरोप पत्र न्यायालय में प्रस्तुत हुआ। विशेष लोक अभियोजक जितेंद्र सिंह और मृदुल मिश्र ने दोषी को कठोर दंड देने के लिए बहस की। दोनों पक्षों को सुनने के बाद अपर जिला जज ने दोषी को 10 वर्ष का कारावास और 20 हजार रुपए अर्थदंड से दंडित किया। अर्थदंड अदा न करने पर एक साल का अतिरिक्त कारावास भुगतना पड़ेगा। अर्थदंड की आधी धनराशि पीड़ित को देने का भी आदेश दिया।

औरैया संवाददाता: शकील अहमद

- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे