Saturday, March 15, 2025

शव नहीं इंसानियत की बेकद्री,झांसी में मृतक के पैरों में बांधा कपड़ा,घसीटा जमीन पर

यह भी पढ़े

शव नहीं इंसानियत की बेकद्री,झांसी में मृतक के पैरों में बांधा कपड़ा,घसीटा जमीन पर

झांसी।अक्‍सर हम यह सुनते है एक तस्‍वीर हजार शब्‍दों के बराबर होती है,लेकिन कुछ तस्‍वीरों का असर बहुत विस्‍तार लिए होता है,जहां पर शब्‍द चुकने लगते हैं और उस तस्‍वीर को शब्‍दों में बांधना नामुमकिन सा लगने लगता है।उत्तर प्रदेश के झांसी में एक शव को घसीटे जाने की की तस्‍वीर आपको स्‍तब्‍ध कर देगी।इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो को देखने के बाद आप खुद से सवाल करेंगे कि कोई भला ऐसा कैसे कर सकता है।यह वीडियो विचलित करता है और कुछ चुनिंदा लोगों के हृदय में आखिरी सांसें गिन रही संवेदनशीलता को झंझोड़ने के लिए कहता है।

*यह पहला वीडियो नहीं*

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है यह वीडियो झांसी मेडिकल कॉलेज के उसी पोस्टमार्टम हाउस का है,जिसका पिछले दिनों एक और वीडियो वायरल हुआ था।वायरल वीडियो में देखा गया था कि एंबुलेंस संचालक किस प्रकार शव को जमीन पटक रहा है।एक बार फिर ऐसा ही वीडियो वायरल होना कई सवाल खड़े कर रहा है कि पोस्टमार्टम हाउस में किस तरह शवों के साथ बेकद्री की जाती है।

*पुलिस कर रही है जांच*

सीओ रामवीर सिंह का कहना है कि सोशल मीडिया के माध्यम से वीडियो प्रकाश में आया है,जिसमें दो व्यक्ति एक डेड बॉडी को खींचते हुए नजर आ रहे हैं।यह वीडियो कब का है और कहां का है इसकी जांच की जा रही है।जांच के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी। सीओ ने कहा कि वीडियो में नजर आने वाले शख्स के खिलाफ पहले भी एक मामला दर्ज कराया गया था,जिसकी शिकायत सीएमओ झांसी ने की थी। उस वीडियो में दिखाया गया था कि लाश को किस प्रकार गाड़ी से पटक कर उसकी बेकद्री की जा रही है।वायरल हो रहे वीडियो को पुलिस ने संज्ञान में लिया और छानबीन शुरू कर दी है।

- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे