नवाबगंज। हाईवे पर बेतरतीबी से जेसीबी चला रहे चालक को महिला पीटीओ (पब्लिक ट्रांसपोर्ट अफसर) ने रोका तो अभद्रता की। परिवहन विभाग के सिपाही से धक्का-मुक्की की।
सूचना पर पुलिस पहुंची और चालक को कोतवाली ले गई। हालांकि बाद में माफी मांगने पर उसे छोड़ दिया गया। जेसीबी की फिटनेस न होने पर पांच हजार का चालान काटा गया।
एआरटीओ कार्यालय में तैनात पीटीओ शहपर किदवई मंगलवार सुबह हाईवे पर वाहन चेकिंग कर रही थीं। अजगैन कोतवाली क्षेत्र में नवाबगंज पक्षी विहार के पास लखनऊ की ओर से जेसीबी लेकर जा रहा चालक तेज रफ्तार में वाहनों को ओवरटेक करते हुए निकला। पीटीओ ने पीछा कर रोका। इस पर चालक ने अभद्रता की, साथ रहे परिवहन सिपाही ने अधिकारी होने की जानकारी दी और अभद्रता पर फटकारा तो उसने सिपाही से भी हाथापाई की।
*subscribe kre*
सूचना पर अजगैन कोतवाली प्रभारी अवनीश सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और चालक को जेसीबी सहित कोतवाली ले गए। पीटीओ के साथ रहे सिपाही ने तहरीर देने की बात कही तो जेसीबी चालक माफी मांगने लगा।
इस पर पीटीओ ने कानूनी कार्रवाई तो नहीं की लेकिन जेसीबी का फिटनेस न होने पर उसका पांच हजार रुपये का चालान काटा। उन्होंने बताया कि ओवर स्पीड व अन्य अनियमितता पर भी जेसीबी चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मामले की जानकारी आलाधिकारियों को दी है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि एआरटीओ के सिपाही ने तहरीर देने की बात कही थी, लेकिन दी नहीं।