Friday, March 14, 2025

Scam: कृषि निर्यात कारोबार के नाम पर अभिनेत्री से करोड़ों की ठगी, निवेश के लिए कार-गहने तक बेच डाले

यह भी पढ़े

Scam: एक अभिनेत्री और उनके परिचितों को कृषि निर्यात कारोबार के नाम पर दो करोड़ 60 लाख रुपये की ठगी का शिकार बनाया गया है। आरोपियों ने उन्हें 10 महीने में निवेश राशि को दोगुना करने का वादा किया था।

मुंबई में एक अभिनेत्री और उनकी जान-पहचान के लोगों से दो करोड़ 60 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। आरोप है कि इन्हें एक कृषि कंपनी में निवेश करने का लालच देकर 10 महीनों में निवेश राशि दोगुनी करने का वादा किया गया था। इस मामले में मलाड पुलिस स्टेशन में 11 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है।

अभिनेत्री ने की पुलिस में शिकायतपुलिस को दी गई अपनी शिकायत में 51 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा कि एक आरोपी उनके रिश्तेदार को जानता था। उसे कहा कि उन्हें जानकारी दी गई कि कृषि कंपनी मीरारोड, उल्हासनगर और सोलापुर से संचालित होती है और अंगूर, मिल्क पाउडर, सूरजमुखी के फूल, नींबू और प्याज जैसी चीजों को स्पेन भेजती है। अभिनेत्री के मुताबिक आरोपी ने उनसे कहा कि स्पेन में इन कच्चे उत्पादों की भारी मांग है, जहां इन्हें भारत की तुलना में ज्यादा कीमत मिलती है।

संपत्ति गिरवी रखकर किया निवेशआरोपियों ने अभिनेत्री को कंपनी के दस्तावेज भी दिखाए और कुछ आरोपी उनके घर भी पहुंचे। विश्वास दिलाने के बाद अभिनेत्री ने 30 लाख रुपये का निवेश किया और सात लाख रुपये का रिटर्न भी प्राप्त किया। इसके बाद अभिनेत्री ने अपनी संपत्ति गिरवी रखकर और अपनी ऑडी और आभूषण बेचकर और निवेश किया। कुल मिलाकर उन्होंने एक करोड़ 30 लाख रुपये निवेश किए और 10 से अधिक लोगों को भी इसमें शामिल होने के लिए राजी किया।

पुलिस कर रही मामले की जांच हालांकि, धीरे-धीरे उन्हें रिटर्न मिलना बंद हो गया। अभिनेत्री के अनुसार कुछ समय के बाद आरोपियों ने बहाना बनाना शुरू किया कि उनका माल स्पेन में अस्वीकृत हो गया है और भुगतान नहीं आ रहे हैं। इसके बाद, अभिनेत्री ने अन्य लोगों के साथ मिलकर पुलिस से शिकायत की। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे