Wednesday, March 12, 2025

Auraiya News: जेसीबी पहुंची, उठने लगा सड़कों का कूड़ा

यह भी पढ़े

औरैया। देर से ही सही मगर सरकारी मशीनरी दुरुस्त आई। गुरुवार को पालिका की सफाई विभाग की टीम जेसीबी के साथ आवास विकास कालोनी पहुंची और वहां सड़कों के किनारे लगे कूड़े के ढेरों को समेटने में जुट गई। यह सिलसिला दोपहर तक चलता रहा। आवास विकास कालोनी की बदहाल समस्याओं को लेकर अमर उजाला ने बृहस्पतिवार के अंक में खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। प्रकाशन के बाद पालिका सक्रिय हुई थी।

शहर की आवास विकास कालोनी में सड़क पर फैली गंदगी, चोक नालियां व सीवरेज से बदहाल पार्कों पर फोकस करते हुए ‘नाम का शहर, सुविधाएं गांव से बद्तर’ शीर्षक से बृहस्पतिवार को अमर उजाला ने खबर प्रकाशित की थी। इसके बाद सरकारी महकमा सक्रिय हुआ। नगर पालिका अध्यक्ष अनूप गुप्ता ने सफाई निरीक्षकों को आवास विकास कालोनी की सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने व चोक नालों को ठीक करने के निर्देश दिए।

इस पर नगर पालिका की सफाई टीम जेसीबी के साथ कालोनी पहुंची। जगह-जगह लगे कूड़े के ढेरों को उठाया। सफाई अभियान शाम तक चलता रहा। पालिका अध्यक्ष अनूप गुप्ता ने बताया कि शहर के सभी मोहल्लों की सफाई व्यवस्था चकाचक रखने के निर्देश दिए गए हैं। नियमित सफाई के बाद निकलने वाले कूड़े को उठाने के लिए कहा गया है।
- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे