Saturday, March 15, 2025

Ayodhya News: रामलला के दर्शन को आने वाले पर्यटकों के ठहरने के लिए अब भरपूर ठिकाने, CM योगी के निर्देश पर 1061 पेंइग गेस्ट पंजीकृत

यह भी पढ़े

Ayodhya News: भगवान राम की नगरी अयोध्या में रामलला के दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं को अब उचित कीमत पर ठहरने के लिये अब आवासीय भवनों की कमी नहीं रहेगी। जिले में होम स्टे योजना के तहत 1061 भवनों को पेंइग गेस्ट के तौर पर पंजीकृत किया जा चुका है।

PunjabKesari

मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने शुक्रवार को बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार अयोध्या के शहरी क्षेत्र में कुम्भ प्रयाग से रामलला का दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं के लिये 1061 भवनों को पेंइग गेस्ट एवं होम स्टे योजना के माध्यम से पंजीकृत किया जा चुका है। इस होम स्टे योजना में श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधायें उपलब्ध हैं।

PunjabKesari

उन्होंने बताया कि इस योजना से भवन स्वामियों की आय में वृद्धि भी हो रही है। शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी पर्यटन को बढ़ावा देने और यहां के नागरिकों के आय के स्रोतों में वृद्धि करने के लिये अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा ग्रामीण होम स्टे योजना की शुरुआत की गयी है। ग्रामीण होम स्टे योजना के अन्तर्गत ग्राम सुरवारी के एक व दर्शन नगर के दो भवन स्वामियों को प्रमाणपत्र दिया गया है।

- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे

15:39