नेताजी की जयंती पर मौत की तारीख बताने पर राहुल गांधी पर भड़की भाजपा, माफी की मांग की
राहुल गांधी के नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर गुरुवार को किए पोस्ट में उनकी मौत की तारीख का जिक्र करने को लेकर विवाद हो गया है। राहुल के पोस्ट से भड़की भाजपा ने उनकी आलोचना करते हुए माफी की मांग की है।
इस पोस्ट पर खड़ा हुआ विवाद
राहुल ने एक्स पर अपने पोस्ट में नेताजी को श्रृद्धांजलि देते हुए उनकी मौत की तारीख 18 अगस्त 1945 बताया, जिसे लेकर यह पूरा विवाद खड़ा हो गया। बंगाल भाजपा अध्यक्ष और केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री सुकांत मजूमदार ने राहुल की तीखी आलोचना की और इसे नेताजी का अपमान बताया।