रायबरेली। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने प्रदेश में डिबार घोषित किए गए परीक्षकों (शिक्षकों) की सूची जारी की है। इसमें रायबरेली जिले के 14 परीक्षक शामिल हैं। इन सभी परीक्षकों से बोर्ड परीक्षा संबंधी कार्य नहीं लिया जाएगा। इनमें छह शिक्षकों को तीन साल के लिए डिबार किया गया है, जबकि आठ शिक्षक आजीवन डिबार रहेंगे।
पिछली परीक्षाओं में लापरवाही बरतने या खामियां मिलने के कारण इन्हें डिबार किया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक संजीव कुमार सिंह ने भी डिबार किए गए शिक्षकों की सूची सभी परीक्षा केंद्रों और मूल्यांकन केंद्रों को भेज दी है। डिबार परीक्षकों में अवनीश प्रताप सिंह, बृजेंद्र सिंह, चंद्रशेखर त्रिवेदी, डॉ. नीरज, राम प्रताप सिंह, विद्या सागर, रंजीत बहादुर यादव और अतुल कुमार शामिल हैं, जिन्हें आजीवन डिबार किया गया है।
जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों के केंद्र व्यवस्थापकों के साथ ही चारों मूल्यांकन केंद्रों के उप नियंत्रकों को पत्र भेजकर डिबार किए गए परीक्षकों की जानकारी दे दी गई है। केंद्र व्यवस्थापकों और उप नियंत्रकों से कहा गया है कि डिबार किए गए परीक्षकों को किसी भी दशा में बोर्ड परीक्षा 2025 से जुड़ा कोई भी काम न लिया जाए।