Friday, March 14, 2025

परीक्षा ड्यूटी से बाहर रहेंगे 14 परीक्षक

यह भी पढ़े

रायबरेली। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने प्रदेश में डिबार घोषित किए गए परीक्षकों (शिक्षकों) की सूची जारी की है। इसमें रायबरेली जिले के 14 परीक्षक शामिल हैं। इन सभी परीक्षकों से बोर्ड परीक्षा संबंधी कार्य नहीं लिया जाएगा। इनमें छह शिक्षकों को तीन साल के लिए डिबार किया गया है, जबकि आठ शिक्षक आजीवन डिबार रहेंगे।

पिछली परीक्षाओं में लापरवाही बरतने या खामियां मिलने के कारण इन्हें डिबार किया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक संजीव कुमार सिंह ने भी डिबार किए गए शिक्षकों की सूची सभी परीक्षा केंद्रों और मूल्यांकन केंद्रों को भेज दी है। डिबार परीक्षकों में अवनीश प्रताप सिंह, बृजेंद्र सिंह, चंद्रशेखर त्रिवेदी, डॉ. नीरज, राम प्रताप सिंह, विद्या सागर, रंजीत बहादुर यादव और अतुल कुमार शामिल हैं, जिन्हें आजीवन डिबार किया गया है।

इसी तरह संदीप कुमार मिश्र, अनिल कुमार सिंह, अनुज मौर्य, सरिता, अशोक कुमार और संदीप श्रीवास्तव तीन साल के लिए डिबार किए गए हैं। इनमें शामिल अनिल कुमार सिंह का तबादला फतेहपुर जिले के लिए हो चुका है। इसीलिए फतेहपुर के जिला विद्यालय निरीक्षक को पत्र भेजकर अवगत करा दिया गया है।

जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों के केंद्र व्यवस्थापकों के साथ ही चारों मूल्यांकन केंद्रों के उप नियंत्रकों को पत्र भेजकर डिबार किए गए परीक्षकों की जानकारी दे दी गई है। केंद्र व्यवस्थापकों और उप नियंत्रकों से कहा गया है कि डिबार किए गए परीक्षकों को किसी भी दशा में बोर्ड परीक्षा 2025 से जुड़ा कोई भी काम न लिया जाए।

- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे