Tuesday, February 4, 2025

Auraiya News: रेलवे क्राॅसिंग बंद न होने से 15 मिनट खड़ी रही मालगाड़ी

यह भी पढ़े

कंचौसी (औरैया)। दिल्ली-हावड़ा रेल रूट के कंचौसी रेलवे क्राॅसिंग के खुलने पर एक साथ कई वाहन पटरी पर पहुंच गए। ऐसे में फाटक बंद नहीं हो सका।

Goods train stood still for 15 minutes due to non-closure of railway crossing
कंचौसी स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी। – फोटो : कंचौसी स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी।इसी बीच डीएफसी ट्रैक पर इटावा से कानपुर की ओर जा रही मालगाड़ी को कंचौसी रेलवे स्टेशन पर रोकना पड़ गया। गेटमैन ने पटरियों से वाहन को हटवाकर क्रासिंग को बंद करवाया। इसके बाद मालगाड़ी रवाना हो सकी।
बताया जा हा है कि रविवार की सुबह कंचौसी रेलवे क्राॅसिंग के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लगी थी। वाहनों को निकालने के लिए क्राॅसिंग के फाटक को खोला गया। इसी दौरान पहले निकलने की होड़ में एक साथ कई वाहन पटरियों पर पहुंच गए।इस दौरान कुछ ही वाहन निकल पाए थे, तभी सुबह नौ बजे डाउन लाइन पर मालगाड़ी आ गई। क्राॅसिंग खुली होने से सिग्नल लाल था। लोको पायलट ने मालगाड़ी को कंचौसी रेलवे स्टेशन के पास रोक लिया।गेटमैन ने वाहनों को पटरी से हटवाया। इसके बाद नौ बजकर 20 मिनट पर फाटक बंद किया गया तब कहीं मालगाड़ी रवाना हो सकी। जाम में फंसे अनूप पोरवाल, दीपू कुमार, रिंकू राठौर ने बताया कि आए दिन क्राॅसिंग पर जाम लगने से उन लोगों को घंटों फंसकर परेशान होना पड़ता है।

न्यू कंचौसी स्टेशन अधीक्षक नवाना वनचे ने बताया कि एक साथ कई वाहन पटरियों पर पहुंच गए थे। इस कारण फाटक बंद नहीं हो सका था। कुछ देर के लिए मालगाड़ी को रोका गया था।

- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे