अयाना (औरैया) । थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी बुधवार को अपने एक साल के बच्चे व प्रेमी के साथ अपनी मां से मिलने आ रही थी। एसआई राजनाती ने मंगलवार दोपहर टीम के साथ मुरादगंज से प्रेमी गोपाल कठेरिया को गिरफ्तार कर लिया।किशोरी व बच्चे को पुलिस अपने साथ ले आई। प्रेमी को जेल भेज दिया गया। अयाना थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने सोमवार को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।महिला ने बताया था कि उसकी 16 साल की नाबालिग बेटी को 22 सितंबर 2023 को इटावा के वैदपुरा थाना क्षेत्र के कैलोखर निवासी गोपाल कठेरिया ले गया था। जानकारी होने पर वह आरोपी के घर बेटी से मिलने पहुंची थी तो वहां आरोपी ने अपमानित कर भगा दिया था।
लोकलाज के चलते उसने रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई थी। बेटी का एक साल का बेटा भी है। थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि आरोपी गोपाल को जेल भेजा गया है। साथ ही नाबालिग को डॉक्टरी परीक्षण के लिए भेजा गया है।