Sunday, February 16, 2025

Auraiya News: कुंभ से लौट रही श्रद्धालुओं की बस डीसीएम से टकराई

यह भी पढ़े

अजीतमल (औरैया)। मंगलवार सुबह कुंभ से वापस राजस्थान जा रही श्रद्धालुओं से भरी एक बस अजीतमल के लालपुर ओवरब्रिज के पास आगे जा रही डीसीएम से टकरा गई।हादसे में डीसीएम ओवरब्रिज के पास पलट गई। वहीं, बस में सवार दो श्रद्धालु चोटिल हो गए। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने घायल श्रद्धालुओं को सीएचसी अजीतमल में भर्ती कराया।कानपुर के चौबेपुर थाना के प्रधानपुर गांव निवासी शिवकुमार डीसीएम लेकर कानपुर से एल्युमिनियम पाइप लेकर आगरा जा रहा था। वहीं बस चालक जयपुर निवासी प्रकाश अपने हेल्पर राजकुमार के साथ कुंभ से बस में करीब 19 श्रद्धालुओं को लेकर राजस्थान जा रहा था।

हाईवे पर लालपुर गांव के पास बस के चालक को झपकी आ जाने से आगे जा रही डीसीएम से बस की भिड़ंत हो गई। हादसे में डीसीएम पलट गई। वहीं, बस में सवारियों में चीख पुकार मच गई। गनीमत रही कि बड़ा हादसा बच गया।

मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने बस में सवार हेल्पर राजस्थान के झुंझुनी श्यामू कला निवासी राजकुमार सिंह और जयपुर के लालपुर अलवर निवासी श्रद्धालु राम सिंह यादव घायल हो गए। उन्हें सीएचसी अजीतमल में भर्ती कराया गया।

कोतवाल राजकुमार सिंह ने बताया कि घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद सभी सवारियों को रोडवेज बस से रवाना कर दिया गया है।

- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे