औरैया। अछल्दा के हरीगंज बाजार में लगा एंगल 17 जनवरी की रात किसी वाहन की चपेट में आने से टूट गया था। शुक्रवार को मना करने के बाद भी एक निजी चालक बस लेकर वहां बाजार में घुस गया। इससे जाम की स्थिति बन गई।हालांकि पुलिस ने किसी तरह से बस को पीछे करवाते हुए जाम खुलवाया। नहर पुल के क्षतिग्रस्त होने की वजह से भारी वाहनों की आवाजाही पर मनाही है। इसके लिए पीडब्ल्यूडी विभाग ने नहर पुल व हरीगंज बाजार के पास एंगल लगवा दिया गया था।शुक्रवार दोपहर एक बजे अचानक से एक चालक फफूंद की ओर से बस लेकर हरीगंज बाजार की तरफ बढ़ गया। इस बीच लोगों ने चालक को बताया कि नहर पुल पर एंगल लगा है। बस नहीं निकल पाएगी।
इसके बावजूद चालक बस को हरीगंज बाजार में अंदर लेकर पहुंच गया, लेकिन पुल पर लगे एंगल की वजह से बस आगे नहीं जा सकी। पीछे से आए वाहन बस खड़ी हो जाने के चलते जहां के तहां रुक गए।ऐसे में जाम लग गया। करीब 20 मिनट तक जाम लगा देख पहुंची पुलिस ने किसी तरह से बस को बैक कराते हुए महेवा की तरफ मुड़वाया। तब जाकर स्थिति सामान्य हो सकी।