दिबियापुर (औरैया)। जवाहर नवोदय विद्यालय तैयापुर में कक्षा नौ व 11वीं में दाखिले के लिए आठ फरवरी (शनिवार) को प्रवेश परीक्षा कराई जाएगी। इस परीक्षा में दोनों कक्षाओं के 403 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे।जवाहर नवोदय विद्यालय की प्राचार्य डॉ. अर्चना मिश्रा के मुताबिक सत्र 2025-26 में प्रवेश के लिए सुबह 11:30 से 1:30 बजे तक परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा में कक्षा 9 में 372 व कक्षा 11 में 31 पंजीकृत अभ्यर्थी बैठेंगे। उन्होंने बताया कि असुविधा से बचने के लिए छात्र निर्धारित समय से एक घंटा पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचें।
Auraiya News: नवोदय विद्यालय में प्रवेश परीक्षा आज
