Monday, February 24, 2025

US: ट्रंप प्रशासन में एलन मस्क के खिलाफ बगावत; कई प्रमुख एजेंसियों ने काम का ब्योरा देने से किया इनकार

यह भी पढ़े

मस्क की टीम ने शनिवार को लाखों संघीय कर्मचारियों को एक ईमेल भेजा था, जिसमें उन्हें पिछले सप्ताह उनके द्वारा किए गए पांच विशिष्ट कार्यों की रिपोर्ट देने कहा गया। इसके बाद मस्क ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि समय सीमा के भीतर जो कर्मचारी जवाब देने में विफल रहेगा, उसकी नौकरी चली जाएगी।

अमेरिका में ट्रंप प्रशासन में सरकारी दक्षता विभाग (डॉज) के प्रमुख एलन मस्क के खिलाफ बगावत होने लगी है। संघीय जांच एजेंसी एफबीआई और विदेश विभाग समेत कई प्रमुख एजेंसियों ने अपने कर्मचारियों से मस्क को अपने कार्य का ब्योरा नहीं देने का निर्देश दिया है। मस्क ने सभी संघीय कर्मचारियों को पिछले हफ्ते किए गए कार्य का ब्योरा देने के लिए 48 घंटे का समय दिया था। साथ ही ऐसा नहीं करने पर नौकरी से हाथ धोने की चेतावनी भी दी थी।

इस प्रतिरोध ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सहयोगियों के बीच संभावित सत्ता संघर्ष को भी उजागर कर दिया है, जिसका असर पूरे देश में संघीय कर्मचारियों पर पड़ रहा है, क्योंकि नया कार्य सप्ताह शुरू होने वाला है।मस्क की टीम ने लाखों संघीय कर्मचारियों को भेजा था ईमेल 
मस्क की टीम ने शनिवार को लाखों संघीय कर्मचारियों को एक ईमेल भेजा, जिसमें उन्हें पिछले सप्ताह उनके द्वारा किए गए पांच विशिष्ट कार्यों की रिपोर्ट देने कहा गया। इसके बाद मस्क ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि समय सीमा के भीतर जो कर्मचारी जवाब देने में विफल रहेगा, उसकी नौकरी चली जाएगी। डेमोक्रेट्स और यहां तक कि कुछ रिपब्लिकन भी मस्क के इस निर्देश की आलोचना कर रहे हैं। मस्क का यह निर्देश ट्रंप की ओर से सोशल मीडिया पर उन्हें सरकार के आकार को कम करने में अधिक आक्रामक होने के लिए प्रोत्साहित करने के कुछ ही घंटों बाद आया था।

मस्क की टीम के इस निर्देश से राष्ट्रीय मौसम सेवा व विदेश मंत्रालय सहित कई एजेंसियों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया था। वरिष्ठ अधिकारियों ने शनिवार रात संदेश की प्रमाणिकता को सत्यापित करने के लिए काम किया और कुछ मामलों में उन्होंने अपने कर्मचारियों को जवाब न देने का निर्देश दिया। ट्रंप प्रशासन के कार्यकाल के पहले महीने में ही हजारों सरकारी कर्मचारियों को संघीय कार्यबल से बाहर कर दिया गया है।

- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे