चरखी दादरी। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने क्रिप्टो करेंसी मामले में गांव जीतपुरा निवासी शेयर ब्रोकर प्रदीप के घर छापा मारा। चंडीगढ़ के सहायक निदेशक अभय सिंह के नेतृत्व में आई आठ सदस्यों की टीम ने प्रदीप के संबंध में परिजनों से जानकारी जुटाई। गुरुग्राम में क्रिप्टो करेंसी मामले में कोई मुकदमा चल रहा है। इस टीम को प्रदीप के तार इस मामले से जुड़े होने का शक है। टीम ने इस संबंध में किसी प्रकार की जानकारी देने से इन्कार कर दिया।रविवार सुबह 8:45 बजे ही दो इनोवा सवार आठ सदस्यीय प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने गांव जीतपुरा में प्रदीप के घर छापा मारा। टीम को प्रदीप घर पर नहीं मिला। इसलिए टीम ने उनके परिजनों से पूछताछ की। सूत्रों के मुताबिक प्रदीप गुरुग्राम में शेयर मार्केट का कार्य करता है, जबकि उनके पिता ओमबीर एलआईसी एजेंट हैं। गुरुग्राम में क्रिप्टो करेंसी मामले में अज्ञात में केस दर्ज है। इस टीम को प्रदीप के तार इस मामले से जुड़े होने की सूचना मिली थी। इसी आधार पर टीम जांच के लिए प्रदीप के घर पहुंची है।
जिले में लगातार पड़ रहा है छापा
आयकर विभाग की ओर से हाल ही में जिले के खनन कारोबारी के परिसर में छापे मारकर लगातार 64 घंटों तक जांच की। पंचकुला आयकर विभाग टीम टैक्स चोरी की सूचना पर अटेला कलां माइनिंग में पहुंची थी और जांच पूरी होने तक यहीं रुकी। इसके बाद टीम ने माइनिंग आवास का रिकॉर्ड जब्त कर अपने साथ ले गई।