Monday, February 24, 2025

Charkhi Dadri News: क्रिप्टो करेंसी मामले में प्रवर्तन निदेशालय की टीम का शेयर ब्रोकर के घर छापा

यह भी पढ़े

चरखी दादरी। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने क्रिप्टो करेंसी मामले में गांव जीतपुरा निवासी शेयर ब्रोकर प्रदीप के घर छापा मारा। चंडीगढ़ के सहायक निदेशक अभय सिंह के नेतृत्व में आई आठ सदस्यों की टीम ने प्रदीप के संबंध में परिजनों से जानकारी जुटाई। गुरुग्राम में क्रिप्टो करेंसी मामले में कोई मुकदमा चल रहा है। इस टीम को प्रदीप के तार इस मामले से जुड़े होने का शक है। टीम ने इस संबंध में किसी प्रकार की जानकारी देने से इन्कार कर दिया।रविवार सुबह 8:45 बजे ही दो इनोवा सवार आठ सदस्यीय प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने गांव जीतपुरा में प्रदीप के घर छापा मारा। टीम को प्रदीप घर पर नहीं मिला। इसलिए टीम ने उनके परिजनों से पूछताछ की। सूत्रों के मुताबिक प्रदीप गुरुग्राम में शेयर मार्केट का कार्य करता है, जबकि उनके पिता ओमबीर एलआईसी एजेंट हैं। गुरुग्राम में क्रिप्टो करेंसी मामले में अज्ञात में केस दर्ज है। इस टीम को प्रदीप के तार इस मामले से जुड़े होने की सूचना मिली थी। इसी आधार पर टीम जांच के लिए प्रदीप के घर पहुंची है।

टीम ने सुबह नौ बजे से शाम 3:47 बजे तक घर के कोने-कोने की जांच की, लेकिन टीम को कुछ नहीं मिला और खाली हाथ लौट गई। करीब छह घंटे 47 मिनट तक चली जांच तक सीआरपीएफ जवानों का घर के बाहर पहरा रहा। टीम जाने के बाद सरपंच ने परिजनों से बातचीत की और छापे से संबंधित जानकारी हासिल हुई।

जिले में लगातार पड़ रहा है छापा
आयकर विभाग की ओर से हाल ही में जिले के खनन कारोबारी के परिसर में छापे मारकर लगातार 64 घंटों तक जांच की। पंचकुला आयकर विभाग टीम टैक्स चोरी की सूचना पर अटेला कलां माइनिंग में पहुंची थी और जांच पूरी होने तक यहीं रुकी। इसके बाद टीम ने माइनिंग आवास का रिकॉर्ड जब्त कर अपने साथ ले गई।

- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे