औरैया। अछल्दा थाना इलाके में मालगाड़ी की चपेट में आकर युवती की मौत हो गई। वह रेल ट्रैक पार कर चारा लेने जा रही थी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा।गांव बीरपुर निवासी प्रेम चन्द्र कठेरिया की पुत्री संध्या कठेरिया (21) मंगलवार दोपहर को मवेशियों के लिए चारा लेने के लिए खेत गई थी। रास्ते में रेल ट्रैक पार करते समय संध्या मालगाड़ी की चपेट में आ गई। मालगाड़ी से कटकर उसकी मौत गई। हादसा देख लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर गाड़ी रोकी।करीब पांच मिनट के ठहराव के बाद गाड़ी रवाना की गई। सूचना पाकर पुलिस व आरपीएफ भी पहुंच गई। जानकारी पाकर परिजन भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने घटनास्थल की जांच कर शव को पोस्टमार्टम को भेजा। थानाध्यक्ष रमेश सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
Auraiya News: मालगाड़ी की चपेट में आई युवती, मौत
