दिबियापुर (औरैया)। नगर में दिबियापुर थाना के पीछे स्थित गिहार बस्ती निवासी एक महिला की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मंगलवार भोर में जानकारी पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।दिबियापुर थाने के पीछे रहने वाली सोनी गिहार (40) पत्नी चंदन गिहार की सोमवार देर रात अचानक से हालत बिगड़ गई। इस पर परिजन उसे सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने महिला को मृत घाेषित कर दिया। ससुरालीजनों की सूचना पर मंगलवार को पहुंचे मृतका के पिता पप्पू निवासी सिकंदरा कानपुर देहात ने थाना पुलिस को घटना की सूचना दी।महिला की मौत की सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के पिता ने बताया कि उसकी पुत्री की शादी 20 साल पहले हुई थी। उसके दो पुत्र व एक पुत्री है।
प्रभारी निरीक्षक मुकेश चौहान ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत के कारण का पता चल सकेगा। पीड़ित पक्ष की ओर से अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर उसी अनुसार कार्रवाई की जाएगी।