कंचौसी (औरैया)। कस्बा की पूर्वी रेलवे क्रॉसिंग पर शुक्रवार की सुबह डंपर फंस जाने से फाटक बंद नहीं हो सका। इसके चलते वंदेभारत एक्सप्रेस और गरीब रथ एक्सप्रेस रुक गई।ट्रेनें रुकने पर रेलवे कर्मियों ने डंपर को ट्रैक से हटवाकर फाटक बंद किया। इसके बाद ट्रेनों को गंतव्य की ओर रवाना किया गया। औरैया से रसूलाबाद की ओर जा रहा डंपर शुक्रवार सुबह कंचौसी में डीएफसीसी ट्रैक चढ़ान पर फंस गया। इससे रेलवे क्रॉसिंग का बूम बंद नहीं हो सका।सिग्नल लाल रहने पर नई दिल्ली से बनारस जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस 9:40 बजे पर कंचौसी रेलवे स्टेशन रेलवे स्टेशन पर रुक गई। वहीं जयनगर से आनंद विहार दिल्ली जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस को आउटर सिग्नल पर करीब पांच मिनट तक रोक लिया गया।
ट्रेनें रुकने पर रेलवे कर्मियों ने डंपर को ट्रैक से हटाकर फाटक बंद किए। इसके बाद ट्रेनों को धीमी गति से गंतव्य की ओर रवाना किया गया। इस दौरान आगरा से लखनऊ जा रही इंटर सिटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस को प्लेटफार्म नंबर एक पर रोका गया।
जबकि डीएफसीसी लाइन पर भी मालगाड़ी खड़ी रही। स्टेशन अधीक्षक दरबारी कुमार ने बताया कि क्रॉसिंग पर डंपर फंसने से ट्रेनें रुक गईं थी। डंपर को हटवाकर ट्रेनों को रवाना किया गया है।