Friday, March 14, 2025

सुबह की खबरों का विस्तार 7 भारत न्यूज के साथ

यह भी पढ़े

लखनऊ डेस्क। ➡लखनऊ- गौआश्रय स्थलों के सफल संचालन के लिए जिलाधिकारी सख्त,गोवंशों को सर्दी से बचाने को लेकर डीएम ने दिए निर्देश,अलाव, शेड के साइडों पर पुआल लगाने की व्यवस्था के निर्देश,’गोचर, चारागाह,पशुचर की खाली भूमि को बनाया जाए उपयोगी’,गौ आश्रय केंद्रों के लिए हरे चारे की कराई जाए बुआई- DM.

➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कल कार्यक्रम, कल सुबह 11 बजे नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे, चयनित नर्स को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे, लोकभवन के सभागार में कार्यक्रम का आयोजन, 3.30 बजे सरसावां एयरपोर्ट, सहारनपुर पहुंचेंगे, 4 बजे परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास करेंगे, प्रबुद्ध जन सम्मेलन को संबोधित करेंगे सीएम योगी, 5.30 बजे जनप्रतिनिधियों से भेंट वार्ता करेंगे सीएम.

➡लखनऊ- राजधानी लखनऊ में डेंगू के डंक का कहर जारी,लखनऊ शहर में 46 नए डेंगू के मरीज मिले,टूडियागंज-4, ऐशबाग-4, अलीगंज में 6 नए मरीज,चन्दरनगर-6, एनके रोड-4, रेडक्रास में 4 नए केस,सिल्वर जुबली-4, मलिहाबाद-2, माल में 2 नए मरीज,बीकेटी-2, इटौजा-2, काकोरी-2, गुडम्बा में 2 मरीज.

➡लखनऊ- म्यूजिक कंसर्ट को लेकर एकना ने दिया स्पष्टीकरण,एकान प्रशासन ने स्टेडियम की बुकिंग की कैंसल,श्री सुविधा फाउंडेशन ने कार्यक्रम का आयोजन किया गया था,अधिकृत व्यक्ति से नही हो पा रहा संपर्क – इकाना प्रशासन.

➡लखनऊ- सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी के घर चोरी,गुलिस्ता कॉलोनी स्थित उनके सरकारी आवास में चोरी,इस कॉलोनी में कई IAS,IPS अधिकारी भी रहते हैं,इसी कॉलोनी में कई पत्रकार और विधायक भी रहते हैं.

➡लखनऊ- एलडीए सुल्तानपुर रोड पर योजनाएं विकसित करेगा,योजना विकसित करने की दिशा में शुरू हुआ काम,एलडीए वीसी ने 2 क्षेत्रों की भूमि का किया अवलोकन,दोनों क्षेत्रों में चल रही अवैध प्लाटिंग होगी ध्वस्त.

➡प्रतापगढ़- न्याय की लड़ाई किसान की उखड़ी सांस,समाधान दिवस पर आए किसान की मौत,आलाधिकारियों के सामने किसान ने तोड़ा दम,जमीन कब्जे को लेकर परेशान था किसान,दबंगों पर फसल जबरन जुतवाने का आरोप,जमीन को लेकर दबंगों ने किसान को पीटा था,समाधान दिवस पर फिर फरियाद लेकर पहुंचा था,बाबागंज ब्लॉक के रायपुर का रहने वाला था किसान,कुंडा तहसील में जिम्मेदार अफसरों के फूले हाथ पांव.

➡आगरा- हनी ट्रेप गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश, व्यापारी से ब्लैक मेल कर मांगे थे 20 लाख, जाल में फंसा कर बनाते थे अश्लील वीडियो, अश्लील वीडियो के नाम पर करते थे ब्लैकमेल, गिरोह करता था लाखों रुपए की ब्लैक मेलिंग, गिरोह के 2 सदस्य पुलिस ने किये गिरफ्तार, महिला समेत कई फरार,पुलिस दे रही दबिश, थाना जगनेर का मामला.

➡मिर्जापुर- बिजली विभाग के मुख्य अभियंता की हार्ट अटैक से मौत,विभाग के जेई ने लगाया प्रबंधन पर गंभीर आरोप,मुख्य अभियंता की मानसिक प्रेसर के कारण हुई मौत,कल शोकसभा के दौरान जेई ने लगाया गंभीर आरोप,उर्जा प्रबंधन से 5 करोड़ रुपए मुआवजे की मांग की,सोनभद्र, मिर्जापुर,भदोही विभाग के सभी अधिकारी मौजूद रहे.

➡अमरोहा- सड़क पर बेलगाम दिखे बाइक सवार 6 युवक, हुड़दंग काटते नजर आ रहे बाइक सवार युवक, यातायात माह में उड़ रही नियमों की धज्जियां, नेशनल हाईवे पर जान की बाजी लगा रहे युवक, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो, हाईवे पर यातायात पुलिस का नहीं गया ध्यान, अमरोहा के नेशनल हाईवे 9 का मामला.

➡जौनपुर- उद्यान विभाग के शिक्षक डॉ रजनीश सिंह से बदसलूकी,महाविद्यालय परिसर में बाहरी युवक ने की बदसलूकी,बदसलूकी पर महाविद्यालय के छात्र धरने पर बैठे,आरोपी युवक को गिरफ्तारी की मांग पर अड़े छात्र,पुलिस ने आरोपी के गिरफ्तारी का दिया आश्वासन,आश्वासन के बाद छात्रों ने धरना किया समाप्त.

➡फिरोजाबाद- दबंग पड़ोसी ने युवक की हत्या की,बच्चों के विवाद को लेकर युवक हत्या की,आशीष की धारदार हथियार से की गई हत्या,मौके पर पांच थानों को पुलिस फोर्स पहुंची,युवक के मौत से परिजनों में भारी आक्रोश,आरोपी के मकान के सामने रखा शव दिखा,शिकोहाबाद थाना के काजी टोला की घटना.

➡आगरा- जुगराज सिंह भदौरिया की स्मृति में प्रतियोगिता, आखिल भारती बालीवॉल प्रतियोगिता का मामला, दूसरे दिन 4 टीमों ने सेमीफाइनल में किया प्रवेश, लखनऊ,आजमगढ़,झांसी,बागपत टीमों की इंट्री, विधायक धर्मपाल सिंह ने टीमों से परिचय किया, बाह के जूनियर स्कूल के मैदान में प्रतियोगिता.

➡बागेश्वर- दो दिवसीय कौसानी महोत्सव का हुआ आयोजन,मंत्री चंदन राम दास ने महोत्सव का उद्घाटन किया,धूमधाम से मनाया जा रहा है कौसानी महोत्सव,अनाशक्ति आश्रम में किया जा रहा है आयोजन,महोत्सव से पर्यटन को बढावा मिलेगा-मंत्री चंदन,कौसानी प्राकृतिक, साहित्यिक ऐतिहासिक रहा-मंत्री

➡बलिया- सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर का बयान, 4 बार की सरकार में सपा ने गुडंई की-राजभर, अत्याचार और जमीन कब्जा किया- राजभर, उपचुनाव सता पक्ष का होता है-ओपी राजभर, ‘पिछले चुनाव में गठबंधन में 95 हजार वोट से जीते थे’, ‘अब जब बसपा का वोट नहीं है तो क्या हाल होगा’.

➡मेरठ- मुंडाली पुलिस और गोकश से हुई मुठभेड़,गोली लगने से गोकश दिलदार उर्फ टुर्री घायल,दो गोकश शकील और शौकीन हुए फरार,मौके से बाइक,1 तमंचा,3 जिंदा कारतूस बरामद,2 रस्से,3 छुरे, एक कुल्हाड़ी भी की बरामद,मुंडाली के भगवानपुर गांव के जंगल में हुई मुठभेड़.

➡आगरा- प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज के दौरान महिला की मौत,परिजनों ने डॉक्टर पर लगाया लापरवाही का आरोप,हॉस्पिटल के बाहर शव रखकर परिजन कर रहे हंगामा,परिजनों की सूचना पर पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची,एत्माद्दौला क्षेत्र के ट्रांस यमुना कॉलोनी की घटना.

➡अमेठी- अधिवक्ताओं के अवैध कब्जों पर कार्रवाई,जिला बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष पर कार्रवाई,जिला प्रशासन ने अवैध बिल्डिंग पर चलाया बुल्डोजर,बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष के घर पहुंचा बुलडोजर,मुख्यालय गौरीगंज स्थित नगर पालिका क्षेत्र का मामला.

➡सुल्तानपुर- भाजपा विधायक राजेश गौतम का वीडियो वायरल,पुलिस इंस्पेक्टर को फटकार लगाते वीडियो वायरल,भाजपा नेता से साढ़े तीन लाख की हुई थी टप्पेबाजी,टप्पेबाज को न पकड़ने पर विधायक का पारा गर्म,कादीपुर कोतवाली क्षेत्र से जुड़ा मामला.

➡अम्बेडकरनगर- दो बाइकों की आमने-सामने भीषण टक्कर,हादसे में बाइक सवार 2 युवकों की हुई मौत,मृतक बाइक सवारों की नहीं हो पाई शिनाख्त,सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया,जहांगीरगंज थाना क्षेत्र के कटघर बाजार की घटना.

➡रायबरेली- रिटार्यड आंगनबाड़ी सुपरवाइजर महिला की हत्या,धारदार हथियार से गला रेतकर महिला की हत्या,सूचना पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा,लूट के इरादे से हत्या की जताई जा रही आशंका,शहर कोतवाली के इंदिरा नगर मोहल्ले की घटना.

मैनपुरी- भाजपा केंद्रीय चुनाव कार्यालय का उद्घाटन,पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने किया उद्घाटन,प्रचंड भाजपा का हो रहा है विस्तार- जयवीर सिंह,अखिलेश घर-घर वोट मांगने पर हुए मजबूर-मंत्री,’राम पर टिप्पणी करने वाले को जनता देगी जवाब.’

➡कानपुर- जाजमऊ प्लाट आगजनी मामला,पुलिस की साठगांठ का नया मामला आया सामने,विवादित प्लाट में बाउंड्रीवाल का काम हुआ चालू,पुलिस की साठगांठ बाउंड्रीवाल का काम हुआ चालू,बीते दिन विधायक,उनके भाई पर लगा था आरोप.

➡अमेठी- भारत समाचार की खबर का असर,बच्चों से टंकी में पानी भरवाने का मामला,विद्यालय के प्रधानाध्यापिका निलम्बित,खंड शिक्षा अधिकारी को सौंपी गई जांच,भादर विकास खंड के इस्माइलपुर बड़ा का मामला.

➡देवरिया- DM के निरीक्षण में धान क्रय केंद्र की खुली पोल,डिप्टी RMO और केंद्र प्रभारी को नोटिस जारी,किसानों का नहीं हुआ था समय से भुगतान,बरहज के मिर्जापुर राजकीय धान क्रय केंद्र का मामला.

➡बिजनौर- गंगा स्नान करने गए लापता युवक का शव बरामद,एक सप्ताह पहले दोस्तों के साथ गया था युवक,गंगा नदी में डूबे युवक का शव बरामद हूआ,अफजलगढ़ के भूतपुरी रामगंगा घाट से शव बरामद.

➡सम्भल- तेज रफ़्तार बाइक गन्ना लदे खड़े ट्रैक्टर में घुसी,बाइक सवार दो लोग घायल, अस्पताल में भर्ती,एक घायल को डॉक्टर ने मृत घोषित किया,जुनावई क्षेत्र के गांव मिठनपुर के पास की घटना.

➡बिजनौर- वन विभाग की टीम ने पकड़ा विशालकाय अजगर,अफजलगढ़ के हथिशाला जंगल से किया रेस्क्यू,रेस्क्यू टीम ने अजगर को सैंडल बांध के जंगलों में छोड़ा,अफजलगढ़ वन क्षेत्र का मामला.

➡कुशीनगर- टप्पेबाज ले उड़े डेढ़ लाख का सोना,सामान देखने के बहाने ले उड़े आभूषण का पैकेट,सूचना पर रामकोला पुलिस मौके पर जांच में जुटी,रामकोला के टेकुआटार पुरानी बाजार की घटना.

➡कौशाम्बी- घर से बाहर आये अधेड़ की अचानक हुई मौत,अधेड़ की मौत से परिजनों में मचा कोहराम,पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच में जुटी,चरवा थाना क्षेत्र के कादीपुर बाजार की घटना.

➡मुजफ्फरनगर- दो दिवसीय दौरे पर कल जयंत चौधरी,उपचुनाव में करेंगे गांव-गांव नुक्कड़ सभा,SP-RLD प्रत्याशी के लिए कल मांगेंगे वोट,2 दिनों में 21 गांवों में जयंत की नुक्कड़ सभा.

➡सम्भल- सड़क हादसे में कक्षा 6 की छात्रा की मौत,बाइक सवार ने साइकिल सवार छात्रा को मारी टक्कर,साइकिल सवार छात्रा की हुई मौत,हयात नगर के पक्का बाग के पास का मामला.

➡आगरा- तेज रफ्तार वाहन ने स्कूटी में मारी टक्कर, हादसे में 2 लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत, पुलिस दोनों के शव की शिनाख्त में जुटी, यमुना नदी के जवाहर पुल पर हादसा.

➡मेरठ- जहरीला पदार्थ खाकर युवक ने की आत्महत्या,घर के अंदर पड़ा मिला युवक का शव,पुलिस ने शव को पोस्मार्टम के लिए भेजा,थाना कंकरखेड़ा के श्रद्धा पुरी का मामला.

➡कन्नौज- झोलाछाप के इलाज से युवक की हालत बिगड़ी,गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में कराया भर्ती,मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान हुई मौत,तिर्वा कस्बे का मामला.

➡कौशाम्बी- सेतु निगम की लापरवाही से पुल में आई दरार,पुल की दरार को देखने पहुंची विधायक पल्लवी पटेल,विधायक डॉ.पल्लवी पटेल ने भ्रष्टाचार का लगाया आरोप.

➡फ़िरोज़ाबाद- युवक का शव मिलने से सनसनी,लोगों ने हत्या की जताई आशंका,पुलिस ने शव को कब्जे में लिया,रामगढ क्षेत्र के प्रताप नगर का मामला.

➡फर्रुखाबाद- संदिग्ध परिस्थिति में युवती का मिला शव,फांसी के फंदे पर लटका मिला युवती का शव,कायमगंज के मुबारकपुर नगर गांव का मामला.

➡रामपुर- महिला को पीटकर घर से निकालने का मामला,पत्नी को निकाल बच्चों को अपने पास रखा था,पुलिस ने पति से बच्चों को वापस दिलवाया,महिला ने पति पर लगाए अवैध संबंधों के आरोप,अवैध संबंधों के चलते पत्नी को घर निकाला था,सिविल लाइन पुलिस ने महिला को दिलवाए बच्चे.

➡देहरादून- धामी सरकार के फैसले से त्रिवेंद्र रावत को राहत,पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत को विशेष राहत मिली है,एसएलपी विवाद में त्रिवेंद्र रावत को विशेष राहत,धामी सरकार ने अर्जी वापस लेने का फैसला लिया है,गृह विभाग ने आज अर्जी वापस लेने का फैसला लिया,गृह विभाग ने SC में राज्य सरकार के वकील को भेजा पत्र,वकील वंशजा शुक्ला को भेजे गए पत्र मे कहा है कि,’SLP वापसी के बाबत SC में दी गयी अर्जी निरस्त’ ‘सरकार ने जनहित में अर्जी निरस्त करने का फैसला किया.’

➡अल्मोड़ा- मुख्यमंत्री ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया,अल्मोड़ा के मल्ला महल में कार्यक्रम का शुभारंभ,युवाओं-महिलाओं ने ‘रैंप वॉक’ का प्रदर्शन किया,उत्तराखंड के उत्पादों से बने वस्त्रों को पहनकर प्रदर्शन,अल्मोड़ा की संस्कृति का अपना एक अलग इतिहास-सीएम,उद्यमिता महोत्सव के जरिए संस्कृति का प्रदर्शन-सीएम.

➡दिल्ली- सत्येन्द्र जैन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई,बीजेपी सांसद प्रवेश साहिब सिंह ने दर्ज कराई शिकायत,हरिनगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई,जेल में मसाज लेने वाले सत्येन्द्र जैन की शिकायत.

दिल्ली- दिल्ली एम्स में अब उपचार कराना और आसान होगा,यूपी और बिहार से आने वाले मरीजों को आसानी होगी,मरीजों की पर्ची आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट से बनेगी,21 नवंबर से यह सेवा एम्स में बतौर पायलट प्रोजेक्ट शुरू होगी,राजकुमारी अमृत कौर ओपीडी में शुरू होगी यह सेवा,सफल होने पर एक जनवरी 2023 से पूरी तरह से लागू होगी.

लखनऊ डेस्क संपादक :श्याम जी

- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे