Friday, March 14, 2025

हाथरस उत्तर प्रदेश कार और कैंटर की आमने-सामने जोरदार भिडंत, हादसे में 3 लोगों की मौत!

यह भी पढ़े

हाथरस। जनपद में शनिवार की देर रात बड़ा हादसा हो गया।

कोतवाली चंदपा क्षेत्र के आगरा अलीगढ़ बाईपास पर त्यागी होटल के सामने आईटेन कार और केंटर में आमने सामने की भीषण भिडंत हो गई। हादसे में कार सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। जहां उपचार के दौरान तीनों की मौत हो गई। चंद्रपाल उर्फ कालू पुत्र रामसनेही निवासी शहीद सुखदेव नगर अशोक विहार दिल्ली अपने दो साथियों के साथ आईटेन कर से आगरा की तरफ जा रहा था। जैसे ही कार कोतवाली चंदपा क्षेत्र के आगरा अलीगढ़ बाईपास पर त्यागी होटल के सामने पहुंची एक तेज रफ्तार केंटर ने कार में सामने से टक्कर मार दी।

हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। सड़क हादसे में कार सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना स्थल पर लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई। घटना की सूचना मिलते ही सीओ सादाबाद रुचि गुप्ता, चंदपा कोतवाली प्रभारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने सभी घायलों को कार से बाहर निकाला और उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। जहां उपचार के दौरान तीनों की मौत हो गई। पुलिस ने शव पोटमार्तम के लिए भेज दिए हैं।

अभी दो शवों की शिनाख्त नहीं हो सकी है। सीओ सादाबाद रुचि गुप्ता ने बताया कि कोतवाली चंदपा पर सूचना प्राप्त हुई कि बाईपास पर त्यागी होटल के पास आईटेन कार और केंटर में आमने सामने की टक्कर हो गई है। सूचना पर मैं चंदपा कोतवाली प्रभारी के साथ मौके पर पहुंचे।

तीनों घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। जहां उपचार के दौरान तीनों की मौत हो गई। मृतक कार चालक की शिनाख्त चंद्रपाल उर्फ कालू पुत्र रामसनेही निवासी शहीद सुखदेव नगर अशोक विहार दिल्ली के रूप में हुई है। उसके परिजनों को सूचित कर दिया गया है।

हाथरस सम्वाददाता आदिल खान

- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे