अयोध्या। बीकापुर प्रयागराज हाईवे पर पत्थर कट तिराहा खजुराहट में बुलेट मोटरसाइकिल की चपेट में आकर 60 वर्षीय तुलसीराम यादव की दर्दनाक मौत। मृतक के पास से एक अवैध असलहा बरामद होने के बाद सनसनी का माहौल। मृतक जनपद सुल्तानपुर के थाना कुड़वार का निवासी बताया गया। ताजपुर में भाई की ससुराल में रहने वाला मृतक कुरवार थाने का चौकीदार भी बताया गया। पीआरबी पुलिस व कोतवाली पुलिस मौके पर।