Monday, March 10, 2025

इन लोगों के लिए PGCIL ने निकली नौकरियां , फटाफट कर लें आवेदन!

यह भी पढ़े

डेस्क : पावरग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ( PGCIL ) में नौकरी ( Sarkari Naukri ) करने का मन बना रहे युवाओं के लिए एक बेहतरीन अवसर है . इसके लिए PGCIL ने फील्ड इंजीनियर और फील्ड सुपरवाइजर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं . इच्छुक एवं योग्य कैंडिडेट्स PGCIL के ऑफिशियल पोर्टल powergrid.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं . इसके अतिरिक्त कैंडिडेट्स सीधे इस लिंक https://www.powergrid.in/job opportunities – 0 के माध्यम से भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं . साथ ही इस लिंक PGCIL Recruitment 2022 Notification PDF पर क्लिक करके भी ऑफिशियल नोटिफिकेशन को भी देख सकते हैं . इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 800 पद भरे जाएंगे . PGCIL Recruitment 2022 के लिए महत्वपूर्ण तिथियां : ऑनलाइन आवेदन करने की आरभिंक दिनांक – 21 नवंबर 2022 ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी दिनांक 11 दिसंबर 2022 PGCIL Recruitment 2022 के लिए रिक्ति विवरण : कुल पदों की संख्या- 800 फील्ड इंजीनियर ( इलेक्ट्रिकल ) 50 फील्ड इंजीनियर ( इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन ) 15 फील्ड इंजीनियर ( आईटी ) 15 फील्ड सुपरवाइजर ( इलेक्ट्रिकल ) 480 फील्ड सुपरवाइजर ( इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन ) 240 PGCIL Recruitment 2022 के लिए योग्यता : कैंडिडेट्स के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से इलेक्ट्रिकल , इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन , आईटी से संबंधित विषय में ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए . साथ ही 1 वर्ष का अनुभव भी होना चाहिए . PGCIL Recruitment 2022 के लिए आयु सीमा : कैंडिडेट्स की आयुसीमा 29 वर्ष होनी चाहिए . PGCIL Recruitment 2022 के लिए आवेदन शुल्क : फील्ड इंजीनियर – रु .400 / फील्ड सुपरवाइजर – रु .300 / – PGCIL Recruitment 2022 के लिए वेतन : फील्ड इंजीनियर रु . 30,000-3 % -1,20,000 / प्रारंभिक मूल वेतन रु .30,000 / – + औद्योगिक डीए + एचआरए + भत्तों के साथ फील्ड सुपरवाइजर 23,000-3 % – 1,05,000 /रुपये के प्रारंभिक मूल वेतन के साथ 23,000 / – रुपये + औद्योगिक डीए + एचआरए

                       लखनऊ डेस्क से…

- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे