जयपुर : जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लगातार सोना तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं । कस्टम विभाग की टीम ने मंगलवार को एक बार फिर जयपुर एयरपोर्ट पर करीब 582.200 ग्राम तस्करी का सोना पकड़ा है । पकड़े गए तस्करी के सोने की कीमत करीब 31.43 लाख रुपए बताई जा रही है । यात्री दुबई से सोना लेकर जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचा था , जहां पर कस्टम विभाग की टीम ने तलाशी के दौरान पकड़ा है । कस्टम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक सोमवार देर रात एक यात्री दुबई से फ्लाइट में बैठकर जयपुर एयरपोर्ट पहुंचा था । संदिग्ध लगने पर यात्री को रोका गया और उसकी तलाशी ली गई । एक्सरे मशीन से यात्री की जांच की गई । पूछताछ करने पर यात्री संतोषपूर्वक जवाब नहीं दे पाया । इसके बाद कस्टम विभाग की टीम ने यात्री के सामान की सघनता से जांच की है । कस्टम विभाग के अधिकारियों ने जांच की तो यात्री इमरजेंसी लाइट में सोना छुपाकर लाया था , जिसका वजन 582.200 ग्राम था । 99.50 शुद्धता वाले तस्करी के सोने की कीमत करीब 31.43 लाख रुपए बताई जा रही है । कस्टम विभाग की टीम ने सीमा शुल्क अधिनियम 1962 के प्रावधानों के तहत तस्करी के सोने को जब्त कर लिया है । यात्री से पूछताछ की जा रही है ।
सम्वाददाता : मुकेश सिंह