Wednesday, March 12, 2025

आश्रम के अंदर लटकता मिला श्रद्धालु का शव, कानो में लगे थे ईयर बड्स, लोगों में कुछ सुनते -सुनते जान देने की चर्चा!

यह भी पढ़े

हरदोई। पिहानी के धोबिया आश्रम में चल रहे वार्षिक मेले के दौरान वहां के मंदिर में श्रद्धालु का शव फांसी पर लटका हुआ देखे जाने से साधु-संतो में हड़कंप मच गया। इसका पता होते ही वहां मौजूद श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी मच गई। इसको लेकर लोगों में तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही है। पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है। उसके बाद ही इस बारे में बताया जा सकता है।बताया गया है कि इन दिनों सिद्धाश्रम धोबिया आश्रम में वार्षिक मेला चल रहा है। पिहानी कोतवाली के राभा गांव निवासी 25 वर्षीय अवशेष यादव पुत्र सत्यप्रकाश यादव मेला देखने की बात कह कर घर से निकला था। रविवार की अलल सुबह आश्रम के साधु-संतो ने आश्रम के मंदिर में उसका शव फांसी पर लटका हुआ देखा, जिससे वहां हड़कंप मच गया। इसका पता होते ही मेले में शामिल श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी मच गई। श्रद्धालु की इस तरह हुई मौत को ले कर लोग तरह-तरह की अटकलें लगा रहें हैं। वहीं पिहानी कोतवाल बेणी माधव त्रिपाठी ने बताया है कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है,उसकी रिपोर्ट आने के बाद ही आगे कुछ कहा जा सकता है। मंदिर में श्रद्धालु अवशेष यादव के बारे में बताया जा रहा है कि वह नशे का आदी था। माना जा रहा है कि उसने वहीं अपने कुछ साथियों के साथ नशा-पत्ती की और उसके बाद मंदिर में पहुंच कर फांसी लगा ली। मंदिर में लटक रहा राभा गांव के अवशेष यादव का शव देखा गया तो उसके कानों मे एयरफोन लगा हुआ था। इस बारे में लोगों का कहना है कि उसने कुछ सुनते-सुनते ही गले में फांसी का फंदा डाला और लटक गया। जिससे उसकी मौत हो गई और लोगों में तमाम तरह की अटकले जारी है।

हरदोई संवाददाता : प्रिया गुप्ता 

- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे