गुजरात : दूसरे चरण की 93 सीटों पर 833 उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरे हैं । भाजपा और आम आदमी पार्टी ने इन सभी सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं जबकि कांग्रेस 90 सीटों पर चुनाव लड़ रही है । Gujarat Election 2022 Phase 2 गुजरात में विधानसभा चुनाव के दूसरे और आखिरी चरण में आज 14 जिलों की 93 सीटों पर मतदान होगा । भाजपा और कांग्रेस दोनों के लिए दूसरा चरण काफी अहम माना जा रहा है । दूसरे चरण की सीटों पर भाजपा और कांग्रेस को पटखनी देने के लिए आप ने भी काफी ताकत लगाई है । सौराष्ट्र , कच्छ और दक्षिण गुजरात की 89 सीटों के लिए पहले चरण में एक दिसंबर को मतदान हुआ था । दूसरे चरण में जिन प्रमुख प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होना है उनमें मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल , पाटीदार नेता हार्दिक पटेल और अल्पेश ठाकोर भी शामिल हैं । दूसरे चरण के मतदान की समाप्ति के बाद 8 दिसंबर को गुजरात के चुनावी नतीजे घोषित किए जाएंगे । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का गृह राज्य होने के कारण गुजरात के चुनाव नतीजे बड़ा सियासी संदेश देने वाले साबित होंगे ।दूसरे चरण की 93 सीटों पर 833 उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरे हैं । भाजपा और आम आदमी पार्टी ने इन सभी सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं जबकि कांग्रेस 90 सीटों पर चुनाव लड़ रही है । कांग्रेस ने तीन सीटें अपने सहयोगी दल एनसीपी के लिए छोड़ी हैं । दूसरे चरण के मतदान के लिए चुनाव आयोग की ओर से 26,409 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं और लगभग 36,000 इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन ( ईवीएम ) लगाई गई हैं । 14 जिलों में लगभग 29,000 पीठासीन अधिकारियों और 84,000 से अधिक मतदान अधिकारियों को तैनात किया गया है ,
लखनऊ डेस्क सम्पादक – श्याम जी