दिल्ली।संसद का शीतकालीन सत्र आज से होगी शुरूसत्र में सरकार 23 बिल पास करा सकती हैआज गृह मंत्री अमित शाह विधेयक पेश करेंगे मल्टी स्टेट को-ओपरेटिव सोसाइटीज बिल पेश करेंगे एंटी मैरिटाइन पाइरेसी बिल, 2019 को पेश होगा।बहुराज्य सहकारी सोसाइटी विधेयक पेश हो सकता राष्ट्रीय दंत चिकित्सा आयोग विधेयक पेश हो सकताराष्ट्रीय परिचर्या और प्रसूति विद्या आयोग विधेयकबहु-राज्यीय सहकारी सोसाइटी (संशोधन) विधेयक-2022.तटीय जल कृषि प्राधिकार संशोधन विधेयक -2022पुराना अनुदान विधेयक जैसे बिल भी पेश हो सकते।