हरदोई।पुलिस प्रशासन ने बस अड्डा चौराहा पर चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान कस्बा संडीला क्षेत्र के बस अड्डे पर जाम को लेकर पुलिस ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान। इस अभियान में 100 मीटर के अंदर कोई भी दुकानदारों को दुकान , ठेला , ई रिक्शा को खड़ा ना करने का निर्देश दिए । साथ साथ यह भी बताया कि यह सब आप ही लोगों की सुरक्षा के लिए किया जा रहा । है मौके पर सीओ संडीला कोतवाल आदि मौजूद रहेमिली जानकारी के अनुसार बस अड्डे पर जाम को लेकर पुलिस ने चलाया अभियान 100 मीटर के अंदर दुकानदारों को कोई भी दिक्कत ना हो और बताया यह सब आप ही लोगों की सुरक्षा के लिए किया जा रहा है । इस मौके पर सीओ संडीला अंकित मिश्रा , कोतवाल संडीला दिलेश कुमार सिंह एवं समस्त पुलिस बल मौजूद रहा।